महनार नगर : महनार पुलिस ने नाटकीय ढंग से गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार दोपहर महनार नगर स्थित बस स्टैंड से कई वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी मुक्कु राय को धर दबोचा है. पकड़ा गया अपराधी मुक्कु राय पिता सोहन राय लावापुर गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि महनार बस स्टैंड से वह बस से महनार से बाहर निकलने की फिराक में है.
सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष बस में बैठ गये. थोड़ी देर बाद ही मुक्कु राय आराम से बस में आकर बैठा, तभी पुलिस अभय सिंह ने उसे दबोच लिया. महनार थानाध्यक्ष ने बताया कि मुक्कु राय पर हत्या, अपहरण, लूट, रेप समेत दर्जनों केस दर्ज है.