27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीपीएस कॉलेज में अब बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने पर ही मिलेगा वेतन

काॅलेज की मासिक पत्रिका का प्रकाशन करने का लिया गया फैसला हाजीपुर : शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की बायोमैट्रिक हाजिरी लागू कर बिहार विवि का पहला संबद्ध कॉलेज बना वीरचंद पटेल स्मारक महाविद्यालय देसरी शैक्षणिक गुणवत्ता में भी अव्वल स्थान बनाने की कवायद शुरू कर दी है. हाजीपुर सर्किट हाउस में हुई कॉलेज प्रबंधन समिति […]

काॅलेज की मासिक पत्रिका का प्रकाशन करने का लिया गया फैसला

हाजीपुर : शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की बायोमैट्रिक हाजिरी लागू कर बिहार विवि का पहला संबद्ध कॉलेज बना वीरचंद पटेल स्मारक महाविद्यालय देसरी शैक्षणिक गुणवत्ता में भी अव्वल स्थान बनाने की कवायद शुरू कर दी है. हाजीपुर सर्किट हाउस में हुई कॉलेज प्रबंधन समिति की बैठक में इसके लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
इस बार इंटर और स्नातक कक्षाओं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन के सरकारी फैसले को लेकर कॉलेज जून के प्रथम सप्ताह में छात्र और अभिभावकों के बीच जागरूकता अभियान चलायेगा. साथ ही छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉलेज में मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया है. कॉलेज तदर्थ समिति संयोजक सह सचिव डॉ राम किशोर सिंह, सिंडिकेट सदस्य सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नरेंद्र पटेल तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ ललितेश नारायण प्रसाद की उपस्थिति वाली बैठक में नामांकन सह वर्ग उपस्थिति जागरूकता अभियान के लिए प्रो चंद्रभूषण सिंह शशि के संयोजन में प्रो उपेंद्र सिंह तथा कुमार गौरव की एक समिति बनायी गयी है. समिति होर्डिंग्स, बैनर-पोस्टर और इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार करायेंगे. साथ ही जागरूकता रथ जिलेभर में भ्रमण कर छात्र-अभिभावकों के बीच नामांकन एवं वर्ग उपस्थिति के लिए प्रोत्साहित करेंगे. कॉलेज फीस निर्धारण के लिए डॉ प्रह्लाद राय के
संयोजन में प्रो राम प्रवेश तथा कुमार गौरव की समिति बनी है. वहीं, प्रो सहेंद्र सिंह को इंटर नामाकंन प्रभारी बनाया गया है. महाविद्यालय में शैक्षणिक सुधार के लिए इस शैक्षणिक सत्र जुलाई माह से बायोमैट्रिक हाजिरी के आधार पर ही कर्मियों के बीच नियमित मानदेय का वितरण करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कॉलेज से एक हिंदी मासिक पत्रिका ‘सच में न्यूज’ के प्रकाशन का फैसला लेते हुए हिंदी विभाग के प्रो चंद्रभूषण सिंह शशि को इसका मुख्य संपादक नियुक्त किया गया है. वहीं, कॉलेज में समृद्ध प्रयोगशाला, पुस्तकालय, शीतल पेयजल, चहारदीवारी तथा सारी सुविधाओं से सुसज्जित छात्र-छात्राओं का कॉमन रूम बनाने का भी फैसला लिया गया है. कॉलेज में हर तीन माह पर शिक्षक-अभिभावक संवाद बैठक आयोजित कर उनका सुझाव लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें