हाजीपुर : ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल मंगलवार को आठवें दिन भी जारी रही. अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संयुक्त संघर्ष समिति, वैशाली मंडल के बैनर तले हड़ताली डाकसेवकों ने स्थानीय प्रधान डाकघर परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डाकसेवकों ने मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का उद्घोष किया. संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सचिव मणिकांत सिंह, महेश पासवान, देवेंद्र राय आदि ने विचार प्रकट किये. बताया गया कि ग्रामीण डाकसेवकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण डाक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे लोगों को कठिनाई हो रही है. हड़ताली कर्मियों में मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुरारी पांडेय, कुंदन कुमार, सुधांशु कुमार, रंजीत कुमार, कंचन कुमार समेत अन्य शामिल थे.
हड़ताली डाकसेवकों ने नारेबाजी व प्रदर्शन किया
हाजीपुर : ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल मंगलवार को आठवें दिन भी जारी रही. अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संयुक्त संघर्ष समिति, वैशाली मंडल के बैनर तले हड़ताली डाकसेवकों ने स्थानीय प्रधान डाकघर परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डाकसेवकों ने मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का उद्घोष किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement