जंदाहा : थाना क्षेत्र के पानापुर बटेश्वर नाथ गांव में गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में 96 बोतल विदेशी शराब के साथ एक मारुति 800 कार एवं दो बाइकों के अलावे एक धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ा. इस संबंध में थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मंगलवार को वह अपने सहयोगी पुलिस अवर निरीक्षक उदय चंद्र झा पुलिस बल के साथ गश्ती एवं विशेष छापेमारी में निकले थे. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि पानापुर बटेश्वर नाथ गांव में मंदिर के पास एक उजला रंग की मारुति 800 कार एवं कुछ मोटरसाइकिलों के अलावे कई लोग खड़े हैं, जहां अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है.
सूचना के सत्यापन एवं उचित कार्रवाई करने को लेकर बताये गये निशानदेही पर पहुंचे तो देखा कि वहां एक उजला रंग की मारुति 800 कार एवं दो बाइकें खड़ी हैं. वहां पहुंचते ही अंधेरे का लाभ उठाते हुए दो शराब तस्कर भागने में सफल रहे. इस बीच मारुति कार की डिक्की खोलने पर उसमें रखी दो कार्टन में विदेशी शराब बरामद की. वहीं खड़ी होंडा मोटरसाइकिल के हैंडल में लटकाये एक झोले में तीन बोतल शराब बरामद हुई एवं एक अन्य डिस्कवर बाइक के हैंडल में लटकाये झोले से दो बोतल विदेशी शराब बरामद हुईं. इस दौरान पकड़ा गया व्यक्ति, जो अपना नाम उमानाथ भारती पानापुर बटेश्वर नाथ गांव निवासी बताया. इसके साथ ही भागने वाला का नाम एक उमा नाथ भारती का पुत्र रत्नेश भारती तथा दूसरा उसका नाती मोहिउद्दीन नगर थाना के बढ़ौना गांव निवासी प्रिंस कुमार बताया गया. पकड़ा गया कारोबारी के यहां से कुल 96 बोतल विदेशी शराब, एक मारुति 800 कार एवं दो बाइकें बरामद की गयीं. इस संदर्भ में थाने में कांड संख्या सं 111/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार अवैध कारोबारी को हाजीपुर न्यायालय भेज दिया गया.