Advertisement
दुष्कर्म के आरोपित के घर हुई कुर्की
देसरी. चांदपुरा ओपी क्षेत्र के धर्मपुर रामराय में एक नबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले को लेकर आरोपित के घर चांदपुरा ओपी और देसरी थाना की पुलिस ने रविवार को कुर्की जब्ती की. इस संबंध में ओपीध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि 14 दिसंबर को धर्मपुर रामराय की एक दलित नाबालिग बच्ची जलावन चुनने […]
देसरी. चांदपुरा ओपी क्षेत्र के धर्मपुर रामराय में एक नबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले को लेकर आरोपित के घर चांदपुरा ओपी और देसरी थाना की पुलिस ने रविवार को कुर्की जब्ती की. इस संबंध में ओपीध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि 14 दिसंबर को धर्मपुर रामराय की एक दलित नाबालिग बच्ची जलावन चुनने के लिए जा रही थी.
तो रास्ते में सरसों के खेत के निकट उसी गांव के उमा कुमार नामक एक युवक ने उसे पीछे से पकड़ लिया और उसे उठाकर सरसों के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया़ उस नाबालिग बच्ची के साथ एक पड़ोस की बच्ची भी थी, जिसे उमा ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर किसी को बतायी, तो तुम्हारे साथ भी दुष्कर्म करेंगे. उधर दुष्कर्म के बाद जब वह बेहोश हो गयी. किसी तरह घर पहुंचकर अपनी मां से घटना की सारी बात बतायी थी. घटना को लेकर पीड़ित बच्ची के बयान पर चांदपुरा ओपी की पुलिस ने कांड संख्या-287/17 के तहत मामला दर्ज किया था. कुर्की जब्ती के दौरान इंस्पेक्टर विमल कुमार, सीओ प्रकाश कुमार सिन्हा, चांदपुरा ओपीध्यक्ष सरफराज अहमद और देसरी थाना की पुलिस मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement