पति का निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज,हालत चिंताजनक
Advertisement
टैंकर ने बाइक सवार महिला को कुचला, मौत
पति का निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज,हालत चिंताजनक लोग ने घटनास्थल के समीप ब्रेकर बनाने की कर रहे थे मांग हाजीपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार टैंकर की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. […]
लोग ने घटनास्थल के समीप ब्रेकर बनाने की कर रहे थे मांग
हाजीपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार टैंकर की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका दीपकांती देवी स्थानीय जौहरी बाजार की रहने वाली थी. वह अपने पति जौहरी बाजार निवासी 58 वर्षीय रमेशचंद्र सिंह के साथ बाइक से सदर थाना क्षेत्र के थाथन गांव से अपने एक रिश्तेदार जितेंद्र सिंह के यहां से लौट रहे थे. हादसे में घायल महिला के पति का जौहरी बाजार स्थित एक निजी नर्सिग होम में इलाज कराया जा रहा है. हालांकि पति की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार हो कर एनएच 77 हो कर लौट रहे थे.
इसी बीच हाजीपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही महिला के पति बाइक से नीचे गिर गये और महिला का शरीर टैंकर के चक्के में फंस गया. टैंकर चालक मौके से फरार होने की कोशिश में जुट गया. इस क्रम में काफी दूर तक घायल महिला घिसटती चली गयी. तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी और उसका शव भी सड़क पर दूर तक घिसटने से क्षत-विक्षत हो चुका था. हादसे की भयावहता देख कर स्थानीय लोग उग्र हो उठे. देखते-देखते एनएच पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर वाहनों की आवाजाही बाधित कर दी. एनएच पर आगजनी कर करीब दो घंटों तक आक्रोशित लोग अपना आक्रोश जताते रहे. आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. एनएच 77 पर हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद आक्रोशित लोग और भी उग्र हो उठे. उग्र लोगों ने दो वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले. साथ ही, लाठी-डंडों से उक्त दोनों वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी कर दिया. काफी देर तक पुलिस मूकदर्शक बनी रही.आक्रोशित लोगों को सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर सहित अन्य ने काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे शांत होने को तैयार नहीं थे. वे जिलाधिकारी रचना पाटिल और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.
घटनास्थल से भाग रहे टैंकर चालक को स्थानीय एक बाइक सवार ने काफी दूर तक पीछा किया. सराय थाने तक पहुंचने से पहले ही पीछा कर रहे बाइक सवार ने इसकी सूचना सराय पुलिस को दे दी थी. थाने तक पहुंचने से पहले ही चालक टैंकर को एनएच पर ही छोड़कर फरार हो गया. फिर वहां सराय पुलिस पहुंची और उक्त वाहन को जब्त कर थाने ले आयी. घटनास्थल के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गयी है. उक्त मांग को लेकर काफी देर तक आक्रोशितों ने हंगामा भी किया और वरीय अधिकारियों को वहां बुलाने की मांग पर भी अड़े रहे. जब प्रशासन की ओर से उक्त मांग को पूरा करने का आश्वासन मिला, तब जाकर सभी शांत हुए. आक्रोशितों ने बताया कि घटनास्थल के समीप एनएच किनारे हाट लगने से वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है. डिवाइडर पार कर हाट की ओर जाने के क्रम में पूर्व में भी कई लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं.उधर एनएच पर हंगामें व आगजनी के कारण वाहनों की लंबी कतारें भी लग गई.बाद में आक्रोशितों के शांत होने के बाद उक्त एनएच पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी.
क्या कहते हैं अधिकारी
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर और उचित कार्रवाई व उनकी मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद लोग शांत हुए.पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
चितरंजन ठाकुर,थानाध्यक्ष,सदर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement