14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड और कनकनी के कारण घरों में दुबके रहे लोग

सर्दी का सितम. ठंड के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त गुरुवार को सदर अस्पताल में पहुंचे छह सौ मरीज हाजीपुर : हाल के कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के कारण सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी व निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर […]

सर्दी का सितम. ठंड के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

गुरुवार को सदर अस्पताल में पहुंचे छह सौ मरीज
हाजीपुर : हाल के कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के कारण सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी व निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. ठंड के मौसम की शुरुआत से पहले सदर अस्पताल में करीब 1500 से अधिक मरीज अस्पताल के विभिन्न वार्डों में बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर पहुंच रहे थे. जो विभिन्न बीमारियों से संबंधित होते थे. लेकिन ठंड में वृद्धि के कारण गुरुवार को सिर्फ ठंड से प्रभावित मरीजों की संख्या 600 के करीब बतायी गयी. अस्पताल के पंजीकरण काउंटर की ओर से बताया गया है कि गुरुवार को करीब 600 की संख्या में मरीज विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए पहुंचे थे. 600 मरीज जो विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त होकर अस्पताल पहुंचे थे, उनमें से अधिकतर ठंड से प्रभावित होकर इलाज के लिए पहुंचे थे.
गुरुवार की ठंड में लोगों का सहारा बना अलाव : जिले व नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार का दिन भी बेहद सर्द दिन रहा. विभिन्न स्थानों पर लोग अलाव के समीप बैठे देखे गये. नगर के विभिन्न स्थानों पर भी लोगों को अलाव की गर्मी लेते देखा गया. स्थानीय अनवरपुर चौक, गांधी चौक, राजेंद्र चौक सहित सभी चौक-चौराहों पर नगर पर्षद की ओर से अलाव जलाने का इंतजाम निर्धारित समयानुसार कर दिया गया था. मौजूद लोग अलाव के समीप बैठकर ठंड से अपनी सुरक्षा में जुटे थे. कनकनी के कारण बाजारों में भी कम भीड़ देखी गयी. शाम होते ही लोग घरों में दुबकने लगे. अलाव की सरकारी व्यवस्था से अलग कहीं-कहीं गलियों में भी लोगों को अपनी ओर से भी अलाव की व्यवस्था कर उसकी गर्मी लेते देखा गया.
छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम तापमान : 11 जनवरी को अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि मौसम विभाग द्वारा पूर्व में किये गये अनुमान के अनुसार 11 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने की बात कही गयी थी. गुरुवार को 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने के कारण लोगों को काफी कनकनी महसूस हो रही थी. साथ ही शरीर के अंगों में गलन का एहसास भी हो रहा था.
अगले छह दिनों का
मौसम का पूर्वानुमान
तारीख उच्चतम न्यूनतम
12 जनवरी 16 डिग्री 6 डिग्री
13 जनवरी 17 डिग्री 6 डिग्री
14 जनवरी 17 डिग्री 7 डिग्री
15 जनवरी 17 डिग्री 5 डिग्री
16 जनवरी 17 डिग्री 5 डिग्री
17 जनवरी 17 डिग्री 8 डिग्री
दिया जा चुका है अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश
बहुत पहले से ही जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में सभी सार्वजनिक स्थानों पर कड़ाके की ठंड से आमजनों की सुरक्षा के लिए अलाव की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये जा चुके हैं. प्रशासनिक निर्देश की निगरानी भी की जा रही है.
रवींद्र कुमार, सदर एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें