12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम सेंटर की मांग को ले छात्रों का हंगामा

केंद्रों पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों की परीक्षा लेने के खिलाफ उतरे सड़क पर सोमवार को मिला था परीक्षार्थियों को आश्वासन हाजीपुर : कल से होने वाली इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे परीक्षार्थियों ने मंगलवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम एवं आगजनी कर हंगामा किया. सरकार, प्रशासन और […]

केंद्रों पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों की परीक्षा लेने के खिलाफ उतरे सड़क पर

सोमवार को मिला था परीक्षार्थियों को आश्वासन
हाजीपुर : कल से होने वाली इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे परीक्षार्थियों ने मंगलवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम एवं आगजनी कर हंगामा किया. सरकार, प्रशासन और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. शाम पांच बजे तक नगर के पासवान चौक पर परीक्षार्थियों की हंगामा जारी रहा. पुलिस प्रशासन को भी दिन भर इस दौरान कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. नगर, गंगाब्रिज और औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस भी परीक्षार्थियों के उग्र आंदोलन के दौरान हलकान होती रही. आंदोलनरत परीक्षार्थियों का कहना है कि सोमवार को भी नगर में होम सेंटर की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया था.
उस वक्त नगर थाने की मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से यह आश्वासन दिया गया था कि परीक्षार्थियों की मांग को जिला प्रशासन तक पहुंचाया जायेगा और मंगलवार की सुबह तक जिलाधिकारी रचना पाटील और जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ.संगीता सिन्हा सहित मुद्दे से संबंधित अन्य अधिकारियों के संयुक्त निर्णय से अवगत करा दिया जायेगा. लेकिन मांग के प्रति किसी प्रकार का निर्णय नही होते देख मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे से परीक्षार्थियों ने पुन: आंदोलन का रास्ता अपनाया.
पहले प्रयोग करना सिखाएं, फिर लें प्रायोगिक परीक्षा : नगर के अनवरपुर चौक पर हंगामा कर रहे आक्रोशित परीक्षार्थियों का कहना था कि पहले उन्हें प्रैक्टिकल करने की विधि के बारे में बताया जाये, फिर उन्हें इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित कराया जाये. प्रयोग करने संबंधी कोई जानकारी उन्हें है नहीं और उनसे प्रयोगशाला में फर्जी प्रयोग कराने को शिक्षा विभाग तत्पर है. परीक्षार्थियों ने अपना आक्रोश जताया और कहा की जब तक आंदोलन स्थल पर राज्य के शिक्षा मंत्री, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष और यहां की जिलाधिकारी नहीं पहुंचती हैं, तब तक वे सड़क पर आंदोलन को आगे बढ़ता रहेंगे.
कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि यह कोई प्रायोजित आंदोलन नहीं है, बल्कि स्वत: स्फूर्त आंदोलन है. परीक्षार्थियों का कहना है कि वे देश की दोषपूर्ण राजनीतिक व्यवस्था से परेशान चुके हैं. सिस्टम की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतने को कहा जा रहा है. उनलोगों का कहना है कि किसी भी शिक्षण संस्थान में मानकों के अनुरूप शिक्षकों व संसाधनों की व्यवस्था नही है और पढ़ाई भी अच्छे तरीके से नहीं कार्रवाई गयी. प्रायोगिक परीक्षा में होम सेंटर करना या फिर कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराना, दोनों सरकार की वाहवाही के संदर्भ में महत्वपूर्ण हो सकता है.
कई घंटों तक नगर में लोगों को हुई परेशानी
आक्रोशित परीक्षार्थियों ने सुबह से दोपहर तक अनवरपुर चौक के समीप मुख्य सड़क को जाम रखा. नगर की सड़कों पर ट्रैफिक की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी. पहले से अक्सर नगर की सड़कों पर भीषण जाम का सामना लोगों को करना पड़ रहा था. परीक्षार्थियों के आंदोलन के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. सड़क पर परीक्षार्थियों ने आगजनी भी की और साथ ही सरकार, प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की.
देर शाम तक परीक्षार्थियों का आंदोलन जारी था.
अनहोनी की आशंका से जमे रहे अभिभावक भी
आंदोलनरत बच्चों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका होने के कारण संबंधित आंदोलनकारियों के अभिभावक भी आंदोलन स्थल पर उनके साथ डटे रहे, हालांकि अभिभावक आंदोलन में शामिल नहीं थे. वे समीप के अलग-अलग स्थानों से अपने आंदोलनरत बच्चों की निगरानी में लगे रहे.
भूखे-प्यासे करते रहे हंगामा
होम सेंटर की मांग को लेकर नगर में शाम तक परीक्षार्थियों का हंगामा चलता रहा. सभी परीक्षार्थी भूखे-प्यासे रहकर हंगामा कर आंदोलन को आगे बढ़ाते रहे, लेकिन संबंधित अधिकारियों की वह कौन सी मजबूरी रही कि मौके पर कोई वरीय अधिकारी, जिन्हें बुलाने की मांग वे कर रहे थे, वे नहीं पहुंच सके और आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मामले को लेकर वार्ता नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें