29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में लोगों ने किया हंगामा

हाजीपुर. कक्षपाल की गोली मारकर हत्या किये जाने पर भड़के लोग दीपनारायण को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी श्रद्धांजलि घर से ड्यूटी जाने के दौरान अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम सेना व सैप के जवान के रूप में भी दी थी सेवाएं हाजीपुर : दिग्घी स्थित मंडल कारा के समीप सोमवार की सुबह […]

हाजीपुर. कक्षपाल की गोली मारकर हत्या किये जाने पर भड़के लोग

दीपनारायण को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी श्रद्धांजलि
घर से ड्यूटी जाने के दौरान अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
सेना व सैप के जवान के रूप में भी दी थी सेवाएं
हाजीपुर : दिग्घी स्थित मंडल कारा के समीप सोमवार की सुबह करीब आठ बजे मंडल कारा के कक्षपाल 55 वर्षीय दीपनारायण राय की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद यहां सदर अस्पताल में आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही नगर व सदर थाने की पुलिस के साथ-साथ कई वरीय अधिकारी भी पहुंचे. एएसपी अजय कुमार, सदर एसडीओ रवींद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.
लेकिन आक्रोशित लोग काफी देर तक हंगामा करते रहे. इस दौरान आक्रोशितों ने अस्पताल के मुख्य द्वार को भी कुछ देर के लिए बंद कर दिया. मालूम हो कि मृतक दिग्घी स्थित लाल पोखर गांव निवासी जटाधारी राय का पुत्र था. जानकारी के अनुसार बाइक से वे मंडल कारा ड्यूटी करने जा रहे थे. कारा पहुंचने ही वाले थे कि इसी बीच जेल वाच टावर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. उनके सिर में दो गोली मारी गयी थी. गोली लगने के बाद कक्षपाल वहीं ढेर हो गये. इसी बीच वहां से सीतामढ़ी के डीटीओ चितरंजन प्रसाद अपने वाहन से गुजर रहे थे.
मानवीय आधार पर उन्होंने गाड़ी रोककर कक्षपाल को घायल समझ सदर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गयी. उधर मंडल कारा के अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंच गये. पुलिस के वरीय अधिकारियों एवं मंडल कारा के अधिकारियों ने सदर अस्पताल में परिजनों से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. लेकिन तब तक चिकित्सकों ने कक्षपाल दीपनारायण को मृत घोषित कर दिया था. उसके बाद काफी देर तक आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया.
पुलिस लाइन में दी गयी सलामी: पोस्टमार्टम के बाद दिवंगत के शव को ताबूत में रखकर पुलिस लाइन ले जाया गया. कक्षपाल को राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया. वहां मौजूद जिलाधिकारी रचना पाटिल, एएसपी अजय कुमार एवं सदर एसडीओ रवींद्र कुमार सहित मौजूद सभी लोगों ने दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि दी.
क्या कहते हैं अधिकारी
बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कक्षपाल की हत्या कर दी. घटना को लेकर मंडल कारा के समीप स्थित प्रमुख प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है. घटना को लेकर कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
अजय कुमार, एएसपी
क्या कहते हैं अधीक्षक
कक्षपाल दीप नारायण बाइक से ड्यूटी पर आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. कक्षपाल वर्दी में था. कक्षपाल की हत्या से मंडल कारा के सभी अधिकारी व कर्मी शोक संतप्त हैं.
मनोज कुमार सिन्हा, अधीक्षक, मंडल कारा, हाजीपुर
विधायक अवधेश सिंह ने अस्पताल पहुंच सांत्वना दी
पूर्व कक्षपाल दीपनारायण पहले सेना व सैप के जवान के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे. सेना से सेवानिवृत्ति मिलने के बाद सैफ के जवान के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी. वर्तमान में वे मंडल कारा हाजीपुर में कक्षपाल के पद पर पदस्थापित थे. सोमवार की सुबह वे अपराधियों की गोली के शिकार होकर दिवंगत हो गये. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक अवधेश सिंह ने भी सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी और उनसे घटना के संबंध में जानकारी भी ली.
डीटीओ ने मानवीय संवेदना का दिया परिचय
मंडल कारा हाजीपुर के कक्षपाल दीप नारायण राय के अपराधियों की गोली का शिकार होने के बाद वहां से गुजर रहे सीतामढ़ी के डीटीओ चितरंजन प्रसाद ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी रोक कर उसे उठाया और सदर अस्पताल पहुंचाया. लोगों के बीच अधिकारी के इस सदकार्य की चर्चा हो रही थी. लोगों का कहना था कि बड़ी आपराधिक घटनाओं के समय अपने शहर व गांव के लोग भी सहयोग देने से डरते हैं. लेकिन उक्त अधिकारी ने कक्षपाल को घायल समझ कर उसे सदर अस्पताल पहुंचाने में जो सहयोग दिया.
वह कार्य अपने आप में एक उदाहरण प्रस्तुत करने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें