24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम्मर की कसूर रहली जे घर बनाने से पहले ही उजर गेलई

बिदुपुर : थाना क्षेत्र के चेचर ग्राम में रविवार की देर रात हुए भीषण अगलगी में एक महिला का घर बनने से पहले ही घर उजर गया. अपने भाग्य को कोसती महिला गांव के हर किसी से बस एक ही बात पूछती नजर आ रही थी कि आखिर में हम्मर की कसूर रहई जे घर […]

बिदुपुर : थाना क्षेत्र के चेचर ग्राम में रविवार की देर रात हुए भीषण अगलगी में एक महिला का घर बनने से पहले ही घर उजर गया. अपने भाग्य को कोसती महिला गांव के हर किसी से बस एक ही बात पूछती नजर आ रही थी कि आखिर में हम्मर की कसूर रहई जे घर बनावे से पहले ही घर उजर गेलई, अब कहां जवई, यह कहना है पीड़ित महिला नीलम देवी का. मेरा क्या कुसूर था, जो भगवान ने मुझे इस कदर सड़क पर ला कर छोड़ दिया कि न हम घर के ठहरे न ही घाट के, पीड़ित महिला हर किसी से बस यही बात कह रही थी.

मिली जानकारी के अनुसार अगलगी से पीड़ित महिला नीलम देवी पति स्व. केदार प्रसाद सिंह ने अपने नये घर बनाने के लिए तिनका-तिनका जोड़कर पैसे जमा की थी और तीन दिनों के दौरान बैंक से दो लाख पचास हजार रुपये निकाली थी. रविवार को पड़ोस के ही महाजन से एक लाख पचास हजार रुपये कर्ज ली थी.
सभी पैसों को घर में संदूक में रखी थी और सोमवार को नये घर बनाने के लिए छड़ सीमेंट वाले दुकानदार को पैसा देने वाली थी कि क्या पता था कि उसके नये घर बनने से पहले ही घर उजर जायेगा. रविवार की देर रात अचानक हुए भीषण अगलगी में महिला के कुछ भी नहीं बचे घर बनाने हेतु इकट्ठे किये गये चार लाख रुपये जलकर नष्ट हो गये. साथ ही जेवरात, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, कपड़ा आदि जलकर नष्ट हो गये. पति की मृत्यु हुए ग्यारह साल बीत गये थे.
महिला नीलम देवी पक्के के मकान बनाने के सपना संजोए तिनका तिनका कर पैसों को एकत्रित की लेकिन क्या पता था कि उसके भाग्य में पक्के के मकान नसीब नहीं है. महिला के पुराने घर जलकर नष्ट हो गये.
साथ ही नये घर बनाने का सपना चकनाचूर हो गया. हालांकि पंचायत के मुखिया मीना देवी ने इंदिरा आवास योजना के तहत अगलगी से पीड़ित महिला को पक्के के मकान बनवाने का भरोसा दिलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें