कार्रवाई. पुलिस की छापेमारी से पहले धंधेबाज हुए फरार
Advertisement
नगालैंड नंबर के कंटेनर से शराब बरामद
कार्रवाई. पुलिस की छापेमारी से पहले धंधेबाज हुए फरार बरामद शराब की िकमत 51 लाख रुपये बतायी जा रही है हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के घोसवर हॉल्ट के समीप से रविवार की देर रात पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. शराब हॉल्ट के समीप नगालैंड नंबर के एक कंटेनर पर […]
बरामद शराब की िकमत 51 लाख रुपये बतायी जा रही है
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के घोसवर हॉल्ट के समीप से रविवार की देर रात पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. शराब हॉल्ट के समीप नगालैंड नंबर के एक कंटेनर पर लदी थी, जिसे धंधेबाजों द्वारा दो पिकअप वैन पर रखा जा रहा था. जानकारी के अनुसार सदर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के धंधेबाज बड़ी खेप को दूसरे धंधेबाजों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे है.
सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख कर सभी धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठा कर वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस मौके से एक कंटेनर और दो पिकअप वैन के साथ शराब को जब्त कर थाने लायी. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि अनिवार्य विभागीय कार्य में व्यस्त रहने के कारण शराब के बोतलों की पूरी गिनती नहीं की जा सकी है. उन्होंने बताया कि पकड़ी गयी शराब रॉयल स्टैग ब्रांड की है. जब्त किये गये कार्टन पर रॉयल स्टैग अंकित है. सभी कार्टन पर सेल फॉर हरियाणा भी अंकित था.
भी पकड़ी जा चुकी है विदेशी शराब की बड़ी खेप
को सदर थाना क्षेत्र के शाहवाजपुर गांव में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने 445 कार्टन शराब बरामद किया
को सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर से 47 कार्टन शराब िकया गया बरामद
को नगर थाना के रामभद्र गांव से छापेमारी कर 174 कार्टन शराब बरामद किया
को नगर थाने की पुलिस ने नयी गंडक पुल रोड और मीनापुर में छापेमारी कर शराब से लदे दो ट्रकों को जब्त किया था. इन दोनों ट्रकों से पुलिस को कुल 660 कार्टन रॉयल स्टैग शराब की बोतलें मिलीं. पुलिस ने इस दौरान मौके से दो धंधेबाजों समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया था.
क्या कहते है पुलिस अधिकारी
गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान शराब की बड़ी खेप के साथ-साथ हरियाणा नंबर का एक कंटेनर और दो पिकअप वैन बरामद किया गया है. हलांकि सभी धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले.
चितरंजन ठाकुर, सदर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement