भगवानपुर/सराय : सराय बाजार में उचक्कों ने चाय दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये उड़ा लिये. मामले के संबंध में राजापाकर प्रखंड के राजापाकर दक्षिणी पंचायत के पंचायत सचिव जगलाल राय ने बताया कि वह गोरौल बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से एक लाख रुपये निकासी कर अपने मोटरसाइकिल के डिक्की में रखकर राजापाकर जा रहे थे. इसी दौरान सराय बाजार में एक चाय दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ा कर चाय पीने गया और जब बाहर निकला तो मोटरसाइकिल का डिक्की टूटा हुआ था तथा उसमें रहे रुपये गायब थे.
श्री राय ने घटना के संबंध में सराय थाना में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. दूसरी ओर सराय बाजार के ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से थाना क्षेत्र के ही इनायतपुर प्रबोधी गांव निवासी स्व. रामवृक्ष महतो के पुत्र शिवपुजन महतो बीस हजार रुपये की निकासी कर अपने पॉकेट में रखकर शाखा से बाहर निकल ही रहा था कि उसके पॉकेट से किसी ने बीस हजार रुपये खींच लिया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सराय रमण कुमार ने शाखा परिसर में पहुंच कर शाखा में लगे वीडियो फुटेज को खगांलते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.