बिदुपुर : थाना क्षेत्र के सहदुल्लहपुर धबौली गांव में सड़क के लिए जमीन देने से इन्कार करने पर मारपीट कर पांच महिलाओं को जख्मी कर दिया. इस संबंध में गंभीर रूप से घायल महिला द्वारा सदर अस्पताल में दिये फर्द बयान के आधार पर पड़ोस के ही पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दर्ज प्राथमिकी में रिंकी देवी पति अनिल शर्मा द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके घर पर संतोष सिंह, उनके ससुर हरि भगवान शर्मा को खोजने आये तो वे नहीं थे.
जब वे पूछी कि क्यों खोज रहे है तो उसने रास्ते के लिए जमीन देने की बात कहा, जिस पर घर की सभी महिलाएं विरोध की उसी बात को लेकर उसने समर्थक एकजुट होकर घर पर चढ़ गए और बारी-बारी से सभी महिलाओं के साथ मारपीट की. सभी जख्मी का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में हुआ और वहीं नगर पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया गया. मामले को लेकर पड़ोस के ही संतोष सिंह, अखिलेश ठाकुर, अमित शर्मा, अजीत शर्मा, सुभाष सिंह को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया िक घटना पांच माह पूर्व की है. भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है. किसी कारण से फर्द बयान देर से आयी है. एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.