सोनपुर :बिहारमें सोनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर सोमवार की शाम समय लगभग 6:30बजे शिव वचन चौक से सौ मीटर पश्चिम एक मारूति सुजुकी स्विफ्ट गाड़ी में सवार व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर इलाज के लिए लेकर आयी. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गोली सीने में लगी थी.
मारूति सुजुकी स्विफ्ट गाड़ी लाल रंग की है, जो हाजीपुर से छपरा की ओर जा रही थी. गाड़ी का नंबर बी.आर.01सी.वाई.-4085 है. मृतककीपहचान श्रीमणि कुमार के तौर पर हुई है. जिनकी उम्र लगभग चौतीस वर्ष है. मृतक पटनास्थित कुर्जी गेट नंबर एक निवासी बताये जा रहे है.जो सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर हाजीपुर में कार्यरत थे. पिता का नाम सकलदेव राय है. मृतक की बहन की शादी सोनपुर में बतायी जा रही है.