हादसा. महज दो घंटे पहले ईंट उत्पादन के लिए फूंका गया था भट्ठा
Advertisement
जहां बज रहे थे भक्तिमय गीत, वहां मचा कोहराम
हादसा. महज दो घंटे पहले ईंट उत्पादन के लिए फूंका गया था भट्ठा ईंट उत्पादन के लिए पहले दिन पूजा के बाद प्रसाद वितरण के दौरान हुआ हादसा शक्तिशाली बम की तरह अचानक हुए विस्फोट से मची भगदड़ (बिदुपुर) : बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर चकगंगाधर चंवर स्थित आनंद ब्रिक्स नामक ईंट-भट्ठा से ईंट उत्पादन […]
ईंट उत्पादन के लिए पहले दिन पूजा के बाद प्रसाद वितरण के दौरान हुआ हादसा
शक्तिशाली बम की तरह अचानक हुए विस्फोट से मची भगदड़
(बिदुपुर) : बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर चकगंगाधर चंवर स्थित आनंद ब्रिक्स नामक ईंट-भट्ठा से ईंट उत्पादन के लिए शनिवार को पूजा -अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया जा रहा था. परिसर में काम करने वाले मजदूर, मुंशी, मैनेजर, ट्रैक्टरों के चालक और आसपास के लोग बैठे हुए थे. भट्ठा के कर्मचारी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण कर रहे थे. इसी दौरान अचानक चिमनी(बैरल) फट गया. चिमनी का फटा हुआ हिस्सा पूरे परिसर में फैल गया.
आसपास बैठे लोग जब तक कुछ समझ पाते उनके शरीर पर गर्म चिमनी टूटा हुआ भाग गिरा और कई लोग जख्मी हो गये. पूजा के दौरान बज रहे भक्तिमय गीत के बीच लोगों के कराहने और चिल्लाने की आवाज से वहां कोहराम मच गया. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां भागकर पहुंचे. एक मजदूर चिमनी के मलवे के नीचे दबा हुआ कराह रहा था.
अन्य लोग इधर-उधर जमीन पर लेटे हुए थे. वहां का दृश्य देख कुछ देर तक पहुंचने वाले आसपास के लोग भी स्तब्ध रह गये. इसी बीच कुछ युवकों ने हिम्मत दिखायी और मलवे से दबे राजाराम नामक मजदूर को बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे लोगों की बाइक से घायलों को निजी क्लिनिक तक पहुंचाया गया. गंभीर रूप से झुलसे चिमनी के मुंशी सहित चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने अभय राज नामक घायल को चिंताजनक हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि अभय राज के शरीर का कई अंग पूरी तरह से झुलसने के कारण उसकी हालत चिंताजनक है. अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है.
क्या कहते हैं खनन पदाधिकारी
पुराना चिमनी होने की वजह से यह संभावना जतायी जा रही है कि चिमनी में एअर टाइट हो गया होगा, जिसके कारण धुंआ और बैक कंप्रेसर से बैरल फट गया. जिससे जोरदार विस्फोट हुई है. इसकी जांच करायी जायेगी. जांचोपरांत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
श्यामानंद ठाकुर, जिला खनन पदाधिकारी
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
थाना क्षेत्र के भैरोपुर चकगंगाधर चंवर स्थित आनंद ब्रिक्स नामक चिमनी पर विस्फोट होने से वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि कई लोग झुलस गये हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
रितेश कुमार मंडल, थानाध्यक्ष बिदुपुर
क्या कहते हैं घायल मजदूर
रहिमापुर गांव के सूरजदेव सिंह के पुत्र मोहन कुमार की आनंद ब्रिक्स नामक ईंट-भट्ठा पर वह मजदूरी करने आया था. आज से ही ईंट पकाने का काम शुरू किया गया था. जिसके कारण मजदूरों और चिमनी मालिक के रिश्तेदारों की सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी. समयानुसार विधि-विधान के साथ पूजा -पाठ कर चिमनी को फूंका गया था.
जीतलाल , घायल मजदूर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement