वैशाली : पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख धर्मशीला कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छह करोड़ 42 लाख के मनरेगा के श्रम बजट की स्वीकृति दी गयी. सदस्य अनिल राय ने प्रधानमंत्री आवास की सूची अबतक सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए अविलंब सभी सदस्यों को सूची उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक में उपस्थित आवास पर्यवेक्षक द्वारा सदन को बताया गया कि अलमारी की चाबी अभी उपलब्ध नहीं है.
प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुनील कुमार मल्ल द्वारा सदस्यों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर सूची उपलब्ध करा दी जायेगी. वहीं चकलहदाद पंचायत के मुखिया शंभु पटेल ने 18 माह बाद भी पंचायत सचिव द्वारा प्रभार नहीं देने से पंचायत का विकास कार्य बाधित होने की बात कही. पंचम वित्त आयोग की राशि से सभी समिति सदस्यों के क्षेत्र में राशि खर्च की जाये, हरिद्वार पांडेय के इस प्रस्ताव पर जहां हेमंत कुमार, शैलेंद्र सिंह, अमृत पासवान द्वारा समर्थन किया गया, वहीं मंजूर आलम, नौशाद आलम सहित कई सदस्यों ने 16 क्षेत्र में कार्य करने का प्रस्ताव रखा.
इस पर जम कर हंगामा हुआ. हेमंत सिंह ने कहा कि नियमानुसार काम नहीं होने पर न्यायालय जायेंगे. शैलेंद्र सिंह ने पंचायत सचिव पर भेदभावपूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया. मुखिया महेश कुमार के नवसृजित विद्यालय का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ, वहीं भागवतपुर पंचायत के मुखिया अनिल राय ने कृषि नलकूप योजना, गेहूं बीज वितरण पर जानकारी मांगी. बैठक में जिला पार्षद बबिता नारायण, कलावती देवी, मुखिया अनिता देवी समिति सदस्य सनोज सहनी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.