दुस्साहस़. घर में सो रही थी वृद्धा, अपराधियों ने बोला हमला
Advertisement
महिला की गला दबाकर हत्या
दुस्साहस़. घर में सो रही थी वृद्धा, अपराधियों ने बोला हमला पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी क्षेत्र के साइन गांव में घर में लूटपाट करने के दौरान अपराधियों ने एक वृद्ध महिला की गला दबा कर हत्या कर दी. मृत महिला स्व. चंद्रभूषण की पत्नी थी. वह घर में दो माह से अकेले रह रही […]
पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी क्षेत्र के साइन गांव में घर में लूटपाट करने के दौरान अपराधियों ने एक वृद्ध महिला की गला दबा कर हत्या कर दी. मृत महिला स्व. चंद्रभूषण की पत्नी थी. वह घर में दो माह से अकेले रह रही थी. वृद्धा का पूरा परिवार मुंबई में रहता है.
वृद्धा की हत्या लूटपाट के दौरान होने की चर्चा है. मृतका के घर के पास शराब की बोतल एवं ग्लास भी बरामद हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने पहले शराब पी उसके बाद लूटपाट करने घर में घुसे. महिला का शव बिछावन पर पड़ा था एवं मुंह लुंगी से बंधा था.
दर्ज की गयी है प्राथमिकी
साइन गांव में एक वृद्ध महिला की अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी है. मृतका ललिता देवी (72)वर्ष घर में अकेली रहती थी. मृतक के रिश्तेदार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिश्तेदार ने अज्ञात अपराधियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस हत्या के इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
विष्णुदेव दुबे, प्रभारी थानाध्यक्ष, बेलसर
अपराधियों में किसी परिचित के होने का शक, जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों के अनुसार, घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह उस समय हुई जब घर में काम करने वाली दाई पहुंची. घर का दरवाजा खुला हुआ था. हत्या की खबर सुनते ही लीगो की भीड़ जुट गयी. कमरे में रखी अलमारी और बक्से का ताला टूटा हुआ था. सूचना मिलते ही बेलसर ओपी के सहायक अवर निरीक्षक बृजबिहारी तथा सुबोध सिंह जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, ग्रामीण शव को उठाने से मना कर रहे थे. दुर्गापूजा में आयी थी घर
ग्रामीणों के अनुसार महिला एकलौते बेटे और उसके परिवार के साथ मुंबई में रहती थी. दुर्गापूजा के आस-पास वह गांव आयी थी. उसके पुत्र केशव कुमार मुंबई स्थित भामा एटमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक पद पर हैं. लेकिन दो साल पहले किसी केमिकल के संपर्क में आने से अपंग हो चुके हैं. महिला शुक्रवार को बेटे के पास जानेवाली थी. चर्चा है कि मृत वृद्धा काफी कम लोगों को जानती थी. उसके घर में कुछ लोग ही जाते थे. घर में अकेले रहने और वृद्ध होने के कारण गांव के ही एक दाई को काम पर रखी हुई थी. दाई की नजर सबसे पहले शव पर पड़ी. अपराधियों ने गुरुवार की रात ही हत्या की होगी. आशंका जतायी जा रही है कि किसी परिचित के आवाज से ही उक्त वृद्ध महिला ने दरवाजे को खोला होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement