पांच मिनट की दूरी तय करने में लगते हैं घंटों
Advertisement
जाम से लोगों को नहीं मिल रही राहत
पांच मिनट की दूरी तय करने में लगते हैं घंटों हाजीपुर : शहर में लग रहे जाम से लोगों को राहत नहीं मिल रही . शहर के राजेंद्र चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक पर पिछले कुछ महीनों से लग रहे भयानक जाम से लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . राजेंद्र […]
हाजीपुर : शहर में लग रहे जाम से लोगों को राहत नहीं मिल रही . शहर के राजेंद्र चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक पर पिछले कुछ महीनों से लग रहे भयानक जाम से लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . राजेंद्र चौक से गुदरी रोड की दूरी पांच मिनट की है, लेकिन घंटों का समय लग जाता है. यही हाल है शहर के सुभाष चौक, गांधी चौक, गुदरी रोड का, जहां पिछले कुछ माह से भयानक जाम की समस्या बनी हुई है. गांधी चौक निवासी विकास कुमार बताते हैं कि शहर में लग रहे जाम का मुख्य कारण रोड पर लग रही दुकानें एवं ठेलावालों के अतिक्रमण है. जाम के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
ज्ञात हो कि गांधी चौक से राजेंद्र चौक के बीच में महिला कॉलेज एवं दो अन्य स्कूल भी हैं, जहां बउ़ी संख्या में लड़कियां कॉलेज आती हैं. हर दिन कॉलेज की छुट्टी के समय भयानक जाम की वजह से लड़कियों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं गुदरी रोड निवासी शशांक शुक्ला बताते हैं कि राजेंद्र चौक से गुदरी रोड की दूरी पांच मिनट की भी नहीं है मगर लोगों को घंटों का समय लग रहा हैं. नाले व रोड पर लग रही दुकानों से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है. एक तो शहर में अधिकतर दुकानें बिना पाॅर्किग स्थल की हैं. लोग सामान खरीदने के लिए अपने वाहन रोड पर लगा कर खरीदारी करने में लग जाते हैं, जो जाम का मुख्य कारण है. वहीं नगर पर्षद साल में एक से दो बार खानापूर्ति के लिए अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाता है. जब तक लोग व दुकानदार खुद जागरूक नहीं होंगे तब तक शहर में जाम की समस्या समाप्त नहीं होने वाली है. वहीं प्रशासन को भी रोड़ पर दुकान लगानेवाले दुकानदारों के खिलाफ ठोस कदम उठाना होगा. तब जाकर हाजीपुर शहर जाम से मुक्त हो पायेगा और हमारा हाजीपुर शहर स्मार्ट सिटी बन पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement