28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की धमकियों से झुकने वाले नहीं

हाजीपुर : स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर काम करने वाले कर्मियों ने सरकार की चेतावनी के बावजूद हड़ताल पर डटे रहने का एलान किया है. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर बीते चार दिसंबर से शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल को मांगें पूरी होने तक जारी रखने का निर्णय लिया गया. हड़ताल के चौथे […]

हाजीपुर : स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर काम करने वाले कर्मियों ने सरकार की चेतावनी के बावजूद हड़ताल पर डटे रहने का एलान किया है. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर बीते चार दिसंबर से शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल को मांगें पूरी होने तक जारी रखने का निर्णय लिया गया. हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को संघ की जिला शाखा के बैनर तले संविदा कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

धरना स्थल पर संघ के जिला अध्यक्ष वरुण कुमार की अध्यक्षता में सभा की गयी. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार के नये कर्मियों की नियुक्ति के आदेश को दमनकारी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की. हड़ताली कर्मियों ने छह सूत्री मांगें पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखने के फैसले के प्रति एकजुटता दिखाते हुए कहा कि हम सरकार की धमकियों से झुकने वाले नहीं. मौके पर संघ के सचिव रितेश कुमार, संयुक्त सचिव तनवीर कौशर, मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार, राज्य उपाध्यक्ष श्याम प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष रेणु कुमारी, नौशाद आलम, राकेश कुमार चौहान, विकास कुमार, अमरेश कुमार, सिंधु कुमारी, उमेश कुमार, शिवम कुमार, धीरज कुमार आदि ने विचार प्रकट किये.

गोरौल में हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा बाधित
स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर कार्यरत कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहा. हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है. हालांकि इमरजेंसी सेवा बहाल रखने की बात कही जा रही है. आयुष चिकित्सक डॉ सत्यनारायण पासवान, डॉ राज कृष्ण, आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी ने बताया कि बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के बैनर तले हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक हमलोग काम नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें