Advertisement
दो वर्षों से नहीं मिली छात्रवृत्ति
देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के राजकीयकृत महारानी कुंवर उच्च विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक जयानंद ठाकुर विद्यालय के महत्वपूर्ण कागजातों को लेकर एक जुलाई से विद्यालय आना बंद कर दिये है. यह जानकारी देते हुए विद्यालय के वर्तमान प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि जिसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र देकर कार्रवाई […]
देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के राजकीयकृत महारानी कुंवर उच्च विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक जयानंद ठाकुर विद्यालय के महत्वपूर्ण कागजातों को लेकर एक जुलाई से विद्यालय आना बंद कर दिये है. यह जानकारी देते हुए विद्यालय के वर्तमान प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि जिसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग किया है.
पत्र में कहा गया है कि आज तक विद्यालय का वित्तीय प्रभार नहीं सौंपे है. साथ ही बिना सूचना के सरकारी कागजातों को लेकर विद्यालय से गायब है. और विद्यालय आना-जाना बंद कर दिए है. जिसके कारण छात्रवृत्ति, पोशाक राशि भी छात्र-छात्राओं को नही मिल पा रही है.
जिसको लेकर विद्यालय में पढ़ाई कर रहे स्वाति कुमारी, निशा कुमारी, शक्ति सिंह, जूली कुमारी, जयंत कुमार, यश कुमार, निखिल कुमार, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एक आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी है. जिसमें कहा है कि विद्यालय में संस्कृत विषय की पढ़ाई नहीं हो रही है. साइकिल, पोशाक एवं छात्रवृत्ति का वितरण नही हुआ है. पूर्व प्रभारी जयनंदन ठाकुर जो विद्यालय के सरकारी कागजात लेकर फरार है. उन्हें हमारी पढ़ाई एवं उपरोक्त राशि की चिंता नहीं है. श्री ठाकुर की नियुक्ति 15 वर्ष के उम्र में हुई है.
नियुक्ति पत्र सेवा पुस्तिका शैक्षणिक प्रमाण पत्र की उच्चस्तरीय निगरानी से जांच कराई जाए और विद्यालय हित में वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह को प्रभारी बने रहने दिया जाए. वहीं विद्यालय में कार्यरत आदेशपाल श्याम शंकर ठाकुर जो 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो चुके है. उन्हें पेंशन एवं अन्य सेवानिवृती का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि वह पूर्व प्राचार्य सभी दस्तावेज लेकर गायब है. इस संबंध में पूर्व प्रभारी जयानंद ठाकुर के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश किया गया. उनसे बात नहीं हो पाई. उनके परिजनों ने बताया की वह जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय गए हुये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement