18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदा कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं ठप

परेशानी . आपीडी में सेवा बाधित होने से इमरजेंसी में लगी मरीजों की भीड़ हाजीपुर : समान काम समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की जिला शाखा के बैनर तले हड़ताली कर्मियों ने सदर […]

परेशानी . आपीडी में सेवा बाधित होने से इमरजेंसी में लगी मरीजों की भीड़

हाजीपुर : समान काम समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की जिला शाखा के बैनर तले हड़ताली कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया. हड़ताल में आशा, कुरियर, ममता, संजीवनी डाटा ऑपरेटर, एएनएमआर, आरबीएसके, आरएनटीसीपी, आईडीएसपी के अधिकारियों व कर्मियों ने हिस्सा लिया. धरना स्थल पर सभा की गयी, जिसमें छह सूत्री मांगों पर प्रकाश डालते हुए मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का एलान किया गया.
संघ के सचिव रितेश कुमार, प्रवक्ता सह राज्य उपाध्यक्ष श्याम प्रकाश आदि ने सभा को संबोधित किया. संघ ने दावा किया कि हड़ताल के कारण सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को छोड़ कर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सारी सेवाएं ठप है. इधर सदर अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी की सेवा बाधित रहने के कारण इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की लंबी कतार देखी गयी.
ओपीडी बंद होने से मरीजों को हो रही है परेशानी : वैशाली. वैशाली में भी बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के आह्वान के बाद वैशाली प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ता, कुरियर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, बीसीएम, लेखा प्रबंधक, आरबीएस के कर्मी, संविदा कर्मी ने समान कार्य के लिए समान वेतन सहित अपनी छह सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हुई है. इन सभी कर्मी द्वारा ओपीडी, टीकाकरण, कार्य को बंद किया साथ ही सभी अतिप्रा केंद्र का ओपीडी कार्य भी बंद हो जाने से पूरी स्वास्थ्य सुविधा अस्त व्यस्त हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें