27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड शिक्षक को मारी गोली

बिदुपुर : महनार में अटैची व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने की घटना अभी शांत हुई भी नहीं थी कि बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक रिटायर्ड शिक्षक को गोली मार दी. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के खपुरा गांव में रविवार की देर रात में हुई. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना […]

बिदुपुर : महनार में अटैची व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने की घटना अभी शांत हुई भी नहीं थी कि बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक रिटायर्ड शिक्षक को गोली मार दी. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के खपुरा गांव में रविवार की देर रात में हुई. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये. घायल सहदेव राय खपुरा गांव निवासी स्व. रामदेव राय के पुत्र हैं.
वे देसरी थाना क्षेत्र के खोकसा बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय से रिटायर्ड हुए थे. यह घटना तब हुई जब वे अपने घर में परिजनों के साथ बैठे हुए थे. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार सहदेव राय के पड़ोसी रंजीत राय की बेटी की शादी को लेकर बरात लग रही थी. बरात के शोरगुल के बीच दो अपराधी उनके घर में घुसे. जब तक परिजन कुछ समझ पाते एक अपराधी ने गोली हत्या करने की नीयत से दो गोलियां चलायीं. एक गोली उनके सीने के पास जबकि दूसरी कमर में लगी. इसके बार परिजन शोर मचाने लगे, लेकिन बरात में बज रहे बैंड बाजे के शोरगुल में आसपास के लोगों को परिजनों की आवाज सुनाई नहीं दी. इसी बीच दोनों अपराधी वहां से भाग निकले.
क्या कहते हैं घायल के परिजन
खपुरा गांव में 22 सितंबर 2013 को तीन युवतियों के साथ गैंग रेप की घटना हुई थी. इस घटना का घायल शिक्षक सहदेव राय ने जमकर विरोध किया था. दुष्कर्मियों के खिलाफ उन्होंने पंचायत भी बुलायी थी. इस घटना में अरविंद गोप, विक्रम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार आदि को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. फिलवक्त अरविंद गोप जेल में बंद है, जबकि अन्य तीनों अभियुक्त जमानत पर बाहर हैं. घटना को बदला लेने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें