17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी वीजा बना छात्रों से ठगी

लालगंज : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लालगंज के एक होटल मैनेजमेंट कॉलेज द्वारा छात्रों से ठगी का बड़ा मामला प्रकाश में आया है. मामला कोणार्क कॉलेज आॅफ होटल मैनेजमेंट लालगंज का है. जहां से होटल मैनेजमेंट का कोर्स पूरा करने के बाद प्रखंड क्षेत्र के कुंवरिया गांव निवासी मो इबरार आलम के […]

लालगंज : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लालगंज के एक होटल मैनेजमेंट कॉलेज द्वारा छात्रों से ठगी का बड़ा मामला प्रकाश में आया है. मामला कोणार्क कॉलेज आॅफ होटल मैनेजमेंट लालगंज का है. जहां से होटल मैनेजमेंट का कोर्स पूरा करने के बाद प्रखंड क्षेत्र के कुंवरिया गांव निवासी मो इबरार आलम के पुत्र मो इमरान को फाइव स्टार होटल में काम दिलाने का सब्ज बाग दिखाकर कॉलेज के प्रबंधक अंबुज कुमार द्वारा मोटी रकम की वसूली के बाद गलत वीजा देकर मलेशिया भेज दिया गया, जिसे आज जेल का हवा खानी

पड़ रही है.
इस संबंध में लालगंज थाना से अपने पुत्र की वापसी का गुहार लगाते हुए मो इबरार ने कहा है कि मेरे बेटे को काॅलेज के प्रबंधक अंबुज कुमार ने मलेशिया के फाइव स्टार होटल में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली कर तीन महीने के ट्रेवलिंग वीजा पर मलेशिया भेज दिया. जहां उसे फाइव स्टार होटल की जगह एक साधारण रेस्टोरेंट में काम पर लगा दिया गया. वहां की पुलिस ने पकड़ कर जेल में डाल दिया, जिसे छुड़ाने तथा इंडिया वापस बुलाने के लिए जब मैंने कॉलेज के प्रबंधक से कहा तो उसने मेरे बेटे पर कई तरह के आरोप लगाते हुए जेल से छुड़ाने से इन्कार कर दिया तथा मुझे धक्का मार कर कॉलेज बाहर करवा दिया.
वहीं घटना की शिकायत की पुष्टि उक्त काॅलेज के एक दूसरे छात्र ने भी किया है. इस संबंध में कलेसर गांव निवासी मनीष कुमार ने बताया कि मो इमरान एवं अन्य तीन साथियों के साथ मैं भी मलेशिया गया था. वहां गलत वीजा पर हमें जबरदस्ती एक रेस्टोरेंट में काम पर लगा दिया गया. जब मुझे अपने वहां फंस जाने का एहसास हुआ, तो हमने इंडियन एंबेसी से संपर्क किया. फिर वहां के एजेंट के खाते में अपने चाचा से टिकट के पैसे डलवाये तथा इंडिया भेजने को कहा. जिसके बाद उसने मुझे टिकट दिया तथा एयरपोर्ट तक छोड़ दिया. तब मैं घर आ सका, नहीं तो मैं भी मलेशिया के जेल में होता.
मनीष ने कहा कि मेरे अन्य तीन साथियों का हाल मुझे नहीं मालूम. इस दौरान कई दिनों तक मुझे भूखे रहना पड़ा तथा काफी जलालत सहनी पड़ी.
बोले कॉलेज प्रबंधक
मो इमरान मेरे द्वारा लगाये गये काम की जगह को छोड़कर वाइन शॉप में काम पर चला गया था. वहां किसी गलती के कारण जेल गया है. मैं अपनी तरफ से उसे जेल से निकालने का प्रयास कर रहा हूं. इमरान के परिजनों द्वारा मुझे व मेरे कॉलेज को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, जो गलत है.
अंबुज कुमार, प्रबंधक
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मामला मेरे सामने आया है. हमने कॉलेज प्रबंधक को उक्त बच्चे को जेल से निकलवा कर इंडिया वापस बुलाने को कहा है. वैसे आगे की जांच की जा रही है. जांच में गलती पाये जाने पर मामला दर्ज कर कॉलेज प्रबंधक पर कार्रवाई की जायेगी.
विशाल आनंद, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें