हाजीपुर : राघोपुर दियारा क्षेत्र में उत्पाद पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने प्रखंड के बरियारपुर दियारा क्षेत्र में बालू के नीचे छुपा कर रखे गये 75 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. बरामद शराब हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग ब्रांड की विदेशी शराब है. कार्टन के अंदर रखे गये सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है.
जब्त की शराब की कीमत दस लाख रुपये बतायी गयी है.
उधर, टीम ने जहांगीरपुर दियारा क्षेत्र में तलाशी के दौरान देसी शराब के दो भट्ठियों को ध्वस्त किया. इन भट्ठियों के समीप से टीम ने प्लास्टिक के 40 ड्रमों में छुपाकर रखा गया आठ क्विंटल महुआ बरामद किया.
दस लीटर तैयार देसी शराब भी जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि राघोपुर दियारा क्षेत्र में देसी शराब बनायी जा रही है.
दियारा क्षेत्र से तैयार देसी शराब नदी के रास्ते पटना सहित अन्य ठिकानों पर धंधेबाजों द्वारा पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद उत्पाद अधीक्षक के निदेश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम मंगलवार को नदी घाटों और दियारा क्षेत्र में सधन तलाशी अभियान चलाया. इसी क्रम में बालू के अंदर गाड़कर रखा गया 75 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ.
इसके बाद टीम जहांगीरपुर दियारा क्षेत्र में पहुंची. झाड़ियों की आड़ पर संचालित देसी शराब के दो भट्ठियों को ध्वस्त किया.
उत्पाद विभाग की अचानक छापेमारी से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया.