विरोध. घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, पुिलस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
Advertisement
नर्सिंग होम से बच्चा चोरी, परिजनों का हंगामा
विरोध. घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, पुिलस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज सुभाष चौक के समीप स्थित एक निजी नर्सिंग होम की घटना हाजीपुर : नगर के सुभाष चौक के समीप स्थित एक निजी नर्सिंग होम से शुक्रवार की देर रात नवजात के चोरी होने के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. शनिवार […]
सुभाष चौक के समीप स्थित एक निजी नर्सिंग होम की घटना
हाजीपुर : नगर के सुभाष चौक के समीप स्थित एक निजी नर्सिंग होम से शुक्रवार की देर रात नवजात के चोरी होने के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. शनिवार की सुबह घटना से आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम से लेकर सड़क तक हंगामा किया. इस दौरान सुभाष चौक के निकट मुख्य मार्ग को आक्रोशित लोगों ने बैरिकेडिंग व आगजनी कर जाम कर दिया. बच्चा चोरी होने की सूचना परिजनों ने नगर थाने को दी. बच्चा चोरी व उसके बाद हंगामे की सूचना पर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची.
नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाया. परिजनों व नर्सिंग होम की संचालिका सह चिकित्सक से पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी ली. नर्सिंग होम की संचालिका ने भी पुलिस को बताया कि वहां से नवजात की चोरी हुई है और उसके बाद परिजन आक्रोशित होकर हंगामा कर रहे थे. उधर परिजनों का कहना है कि हर हाल में उनका बच्चा उन्हें वापस चाहिए. नवजात के चोरी होने के बाद सेंदुआरी गांव निवासी मुकेश शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 21 नवंबर को उनकी पत्नी पुतुल शर्मा को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.
22 नवंबर को प्रसव पीड़िता ने पुरुष नवजात को जन्म दिया था. इसी बीच 24 नवंबर की देर रात मां की गोद से बच्चा चोरी कर लिया गया. जिस समय बच्चे की चोरी की गयी, उस समय उसकी मां और अन्य परिजन उसी वार्ड में सोये हुए थे. कुछ देर बाद जब मां ने अपने बच्चे को वहां नहीं पाया और इसकी जानकारी उसने परिजनों को दी तो परिजन आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी के फुटेज में एक संदिग्ध दिख रहा है.पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
पहले भी बच्चा चोरी को लेकर हो चुके हैं विवाद हाजीपुर. नगर के एक निजी नर्सिंग होम से शुक्रवार की देर रात एक नवजात के चोरी हो जाने की घटना जिले की पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी निजी व सरकारी अस्पतालों में इस तरह की घटनाओं के होने की जानकारी है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले सदर अस्पताल में एक बच्चे को गायब कर देने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. हलांकि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने इसे बेबुनियाद आरोप बताया था. उक्त घटना में परिजनों का कहना था कि अस्पताल में जन्म लेने वाले उसके बच्चे को चुरा लिया गया है.
जबकि सदर अस्पताल के संबंधित वार्ड में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी सहित अन्य का कहना था कि जिस बच्चे को परिजन अपना बता रहे, वह बच्चा बिदुपुर की शोभा देवी का है. सदर अस्पताल की उक्त घटना को अफवाह बताया गया था. इसके अलावा भी जौहरी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम से बच्चा चोरी होने की घटना प्रकाश में आयी थी. प्रसव के बाद बच्चे की मौत व बच्चे की चोरी को लेकर जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर पूर्व में विवाद हो चुके है. विवाद के दौरान तोड़फोड़ एवं हंगामें की बड़ी घटना भी हो चुकी है. उधर पोखरा मोहल्ला स्थित एक निजी नर्सिंग होम से पहले भी बच्चा चोरी की घटना प्रकाश में आयी थी.
नवंबर को उक्त निजी नर्सिंग होम में प्रसव पीड़िता हुई थी भर्ती
नवंबर को चोरी गये नवजात का हुआ था जन्म
नवंबर की रात मां की गोद से चोर नवजात को उठा ले गया
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
एक निजी नर्सिंग होम से नवजात के चोरी होने की घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है. घटना को लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है.
रामेश्वर उपाध्याय, पुलिस अधिकारी, नगर थाना
क्या कहते हैं नवजात के पिता
बच्चा मुझे हर हाल में चाहिए. सीसीटीवी फुटेज में चोर दिख रहा है. 22 नवंबर को नर्सिंग होम में बच्चे को मां ने जन्म दिया था. पुलिस से पूछे जाने पर अधिकारी डांटने लगते है.
मुकेश शर्मा, पिता, चोरी गये नवजात
क्या कहती हैं नर्सिंग होम की चिकित्सक
24 नवंबर की देर रात बच्चा चोरी होने के बाद परिजन निराश होकर इधर-उधर बच्चे की तलाश कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर नर्सिंग होम के सभी स्टॉफ को बुलाकर मैंने शीघ्र मामले की पूरी जानकारी ली. परिजन गमगीन हैं. बेहद दुखद घटना है. पुलिस ने भी मुझसे मामले की पूरी जानकारी ली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
डॉ. अंजू सिंह, चिकित्सक, संबंधित नर्सिंग होम
सीसीटीवी से खुलेगा बच्चा चोर गिरोह का राज
नगर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धावस्था में पाया गया. जिससे आशंका जतायी जा रही है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध ही बच्चा चोर हो सकता है. हलांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की ओर से प्रारंभिक तफ्तीश के बाद मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से बच्चा चोर गिरोह के खुलासे की संभावना है. बच्चा चोरी की घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को नर्सिंग होम परिसर में काफी देर तक इधर उधर ताक-झांक करते पाया गया है. साथ ही कपड़े में लपेटा हुआ एक सामान ले कर उसे भागता हुआ पाया गया है. हलांकि चोर की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है.
सड़क पर आगजनी कर जताया आक्रोश
शुक्रवार की देर रात बच्चा चोरी होने के बाद आक्रोशितों ने जम कर हंगामा किया. सुभाष चौक के निकट सड़क पर बैरिकेडिंग व आगजनी कर जाम कर दिया. काफी देर तक परिजनों के साथ-साथ अन्य आक्रोशित लोग भी बच्चे की बरामदगी की मांग को लेकर सड़क पर हंगामा करते रहे. पुलिस ने भी काफी देर तक आक्रोशित लोगों को समझाया-बुझाया
, लेकिन वे शांत होने को तैयार नहीं थे और बच्चे की बरामदगी की मांग को लेकर अड़े थे. चोरी के बाद नर्सिंग होम में परिजनों के हंगामे के कारण अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. समाचार प्रेषण तक हंगामा लगभग शांत हो चुका था. हंगामे की सूचना पर नगर थाने की पुलिस के साथ-साथ डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे थे और मामले की विस्तार से जानकारी ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement