बिदुपुर : थाना क्षेत्र के नावानगर बाजार में एक गल्ले के थोक व्यवसायी को रंगदारी नहीं देना महंगा पड़ा. व्यवसायी के बेटे को चाकू मारकर घायल कर दिया एवं जान से मारने की नियत से रिवॉल्वर के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में जख्मी सन्नी कुमार के पिता व्यवसायी महेश चौधरी […]
बिदुपुर : थाना क्षेत्र के नावानगर बाजार में एक गल्ले के थोक व्यवसायी को रंगदारी नहीं देना महंगा पड़ा. व्यवसायी के बेटे को चाकू मारकर घायल कर दिया एवं जान से मारने की नियत से रिवॉल्वर के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में जख्मी सन्नी कुमार के पिता व्यवसायी महेश चौधरी ने गांव के ही तीन हमलावरों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में महेश कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि रात्रि में दिनेश चौधरी की पुत्री की शादी थी.
बरात में उनका पुत्र सन्नी डांस कर रहा था कि पड़ोस के ही संतोष कुमार, पप्पू कुमार एवं विनोद चौधरी पकड़ लिया और उसे केलाबानी में ले गया और जान मारने की नियत से चाकू एवं रिवॉल्वर के बट से उनके पुत्र के सर पर प्रहार कर जख्मी कर गले से सोने का चेन छीन लिया.
व्यवसायी श्री चौधरी ने आरोप लगाया की पूर्व के विवाद कांड 346/2016 को उठाने के लिए हमलावर उन पर दवाब दे रहा है. इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया है. जख्मी बालक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
जांच में पूर्व के विवाद और रंगदारी का मामला आया है. इस वजह से व्यवसायी के बेटे को चाकू मारकर घायल कर दिया. एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
रितेश कुमार,मंडल थानाध्यक्ष बिदुपुर