सख्ती. 20 सूत्री की बैठक में नंदकिशोर यादव ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश
Advertisement
डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर प्रभारी मंत्री सख्त
सख्ती. 20 सूत्री की बैठक में नंदकिशोर यादव ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश हाजीपुर : समाहरणालय सभागार में शनिवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने की. इस दौरान सभागार में जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को प्रभारी मंत्री ने […]
हाजीपुर : समाहरणालय सभागार में शनिवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने की. इस दौरान सभागार में जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को प्रभारी मंत्री ने सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं उसका लाभ लोगों तक अनिवार्य रूप से पहुंचाने संबंधी निर्देश दिये.
20 सूत्री की बैठक में प्रभारी मंत्री ने सीएस डॉ. इंद्रदेव रंजन को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर अक्सर अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही सर्पदंश एवं रैबीज के वैक्सीन सभी पीएचसी में उपलब्ध है अथवा नहीं, इसकी जांच सीएस को अपने स्तर से करने को कहा. इसके अलावा पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी पीएचइडी द्वारा निर्मित जल मिनारों को नगर परिषद को हस्तांतरित करने को लेकर उत्पन्न विवाद का बेहतर समाधान निकालने को कहा.
कैंप लगाकर बनायें आधार कार्ड : प्रभारी मंत्री ने जिले के स्कूलों में शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया फिर से शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे आधार कार्ड से वंचित बच्चों को आसानी से उसका लाभ मिल सकेगा. बैठक के दौरान उन्होंने जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक खेल मैदान का निर्माण करने संबंधी प्रस्ताव भेजने का निर्देश भी दिया. साथ ही कोनहारा स्थित विद्युत शवदाह गृह को शीघ्र चालू कराने को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये.
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण नाराज होकर उनसे स्पष्टीकरण की मांग भी की गयी. मिड-डे-मील की समीक्षा के क्रम में पाया कि जिले के सिर्फ दो स्कूलों में योजना संचालित नहीं हो रही है. संबंधित स्कूलों में विवाद के कारण उक्त योजना का संचालन नहीं हो पा रहा है. मिड-डे-मील व स्कूल में नामांकित छात्राओं की संख्या के अंतर को कैसे खत्म किया जाये, इसे लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया.
216 लाभुकों के खातों में भेजी जा चुकी है राशि
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्राप्त 489 आवेदनों में से 216 लाभुकों के बैंक खातों पर राशि भेजी जा चुकी है. शेष आवेदन पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी होने की जानकारी प्रभारी मंत्री को दी गयी. साथ ही जिले के 44 पंचायतों को ओडीएफ किये जाने एवं मार्च 2018 तक पूरे जिले को ओडीएफ घोषित करने के लक्ष्य की जानकारी भी दी गयी. नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी ने नगर में जल जमाव की समस्या पर अपनी बात रखी. इसके अलावा गंगा सागर स्वास्थ्य केंद्र महिसौर जंदाहा के प्रभारी पदाधिकारी की शिकायत भी की गयी.
बताया गया कि सरकार एंबुलेंस का प्रयोग वे निजी क्लिनिक के लिए करते है. प्रभारी मंत्री ने डीडीसी एवं एसडीओ को संयुक्त रूप से इसकी जांच करने का निर्देश दिया. पातेपुर विधायक ने चकजादो पंचायत में सड़क व पुलिया की हालत खराब होने की शिकायत करते हुए उसका पुनर्निर्माण कराने का अनुरोध किया. साथ ही विद्युत आपूर्ति चालू कराने का अनुरोध भी प्रभारी मंत्री से किया. सहदेइ प्रखंड के पोहियार पंचायत के दो मृतकों को मुआवजे का भुगतान नहीं होने की शिकायत की गयी.
सभी कस्तुरबा स्कूलों का संचालन मानकों के अनुरूप हो रहा है या नहीं, इसकी जांच संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement