हाजीपुर : विभिन्न लूट कांडों एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे दो अपराधियों को पुलिस ने लालगंज के तीन पुलवा चौक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये अपराधियों का संबंध लालगंज व सराय थाना क्षेत्र के कई लूट व अन्य आपराधिक वारदातों से है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, चार कारतूस, दो मोबाइल एवं एक पल्सर बाइक भी बरामद की गयी है. पकड़े गये अपराधियों में एक सूर्यकांत पांडेय उर्फ गोलू पांडेय सराय थाना क्षेत्र के धरहरा गांव एवं दूसरा वरुण कुमार पासवान लालगंज थाने के बसंता गांव का रहने वाला बताया गया है. गिरफ्तार अपराधियों एवं उनके पास से बरामद समान के आधार पर लालगंज थाना कांड संख्या 295/17 दर्ज किया गया है.
विदित हो कि 11 नवंबर की शाम पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि लालगंज के तीन पुलवा चौक के समीप कुछ अपराधी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में है. एसपी के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक विशाल आनंद के नेतृत्व में गठित टीम ने पहले वहां सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरू किया, फिर छापेमारी के दौरान दोनों पुलिस के हत्थे चढ़े.
माइक्रो फाइनेंस कंपनी लूट कांड में थे संलिप्त
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधी लालगंज थाना क्षेत्र के बलहा बसंता माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लूटी गयी राशि मामले में भी संलिप्त थे. साथ ही लालगंज के तीन पुलवा चौक पर एक महिला से उसका पर्स भी लूटा था.
फाइनेंस कंपनी से हुई लूट मामले में संबंधित थाने में कांड संख्या 288/17 दर्ज किया गया था. उधर तीन पुलवा चौक से महिला से पर्स लूट कांड मामले में कांड संख्या 290/17 दर्ज किया गया था. इसके अलावा सराय थाना कांड संख्या 165/17 एवं 166/17 भी दर्ज है. मालूम हो कि पूर्व में कई कांडों को लेकर पकड़े गये अपराधी जेल की हवा भी खा चुके है.
क्या कहते हैं एसपी
विभिन्न आपराधिक वारदातों में पकड़े गये दोनों अपराधी संलिप्त रहे है. गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम की छापेमारी के दौरान दोनों पकड़े गये. लालगंज थाने में कांड संख्या 295/17 दर्ज किया गया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से कई सामान भी बरामद किये गये है.
राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, वैशाली