लालगंज : लालगंज पुलिस ने शनिवार की देर शाम हाजीपुर-वैशाली मुख्य मार्ग के तीन पुलवा चौक से लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिस पर लालगंज थाना क्षेत्र में हाल में हुई कई घटनाओं में शामिल होने की आशंका पुलिस जता रही है. आरोहण फाइनेंशियल प्रा. लि. के ब्रांच में लूट, एक अन्य बैंककर्मी से रानी पोखर गांव में छिनतई, बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से तीन पुलवा चौक से पैसों की लूट आदि समेत अन्य थानों में घटी कई घटनाओं में भी शामिल होने का संदेह है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चार-पांच अपराधियों के तीन पुलवा चौक के पास मंडराने की सूचना मिली थी. जिसके बाद थानाध्यक्ष विशाल आनंद पुलिस बल के साथ तीन पुलवा चौक पर जा डटे. वहीं अन्य अफसरों ने घेराबंदी कर डाली. इसी क्रम में अपराधी तीन पुलवा चौक पर पहुंच गये, जिसे बताये गये पहचान के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इस दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने तत्काल कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए कहा है कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से पकड़े गये अपराधियों के नाम गोपनीय रखे गये है. ताकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके.