महनार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान एक नवजात बच्चे की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार देसरी थाना क्षेत्र के बिलट चौक, पानापुर रघुनाथ गांव के वरुण पासवान ने अपनी पत्नी सावित्री देवी को महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, जहां प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और एएनएम पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है.
परिजनों ने एएनएम पर सूई बाहर से खरीद कर मंगवाने और महिला को स्लाइन नहीं चढ़ाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह मरीज को प्रसव के लिए अस्पताल लेकर आये थे और महिला को प्रसव पीड़ा लगातार हो रही थी, जिस कारण हम डॉक्टर को बुलाने गये तो डॉक्टर ने कहा कि हम ओपीडी कर रहे हैं,
एएनएम को बुला लो. इसी बीच बच्चा महिला के पेट में ही फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद खींच कर बाहर निकाला गया, जिससे बच्चे की मौत हो गयी. इसकी सूचना के बाद डॉक्टर अपने चैंबर से महिला को देखने आयीं. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया अगर डॉक्टर समय से इलाज करते और एएनएम सही ढंग से मरीज को देखती, तो बच्चे को बचाया जा सकता था.