27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

278 कार्टन शराब जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार

पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज अपनी-अपनी गाड़ियों के साथ हुए फरार सराय/भगवानपुर : सराय पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरसई गांव स्थित नन्दु सिंह उच्च विद्यालय के परिसर से भारी मात्रा में ट्रक पर लदी शराब के 278 कार्टन बरामद किये. मौके से ही ट्रक के चालक एवं खलासी को दोनों को […]

पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज अपनी-अपनी गाड़ियों के साथ हुए फरार

सराय/भगवानपुर : सराय पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरसई गांव स्थित नन्दु सिंह उच्च विद्यालय के परिसर से भारी मात्रा में ट्रक पर लदी शराब के 278 कार्टन बरामद किये. मौके से ही ट्रक के चालक एवं खलासी को दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज अपनी कई छोटी छोटी गाड़ियों को लेकर मौके से फरार हो गये. इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त विद्यालय के प्रांगण में ट्रक से शराब की बड़ी खेप धंधेबाज लाकर छोटी छोटी गाड़ियों पर लोड-अनलोड कर उसे ठिकाने लगाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही
धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले. बरामद ट्रक पर बाहर से फ्रिज लदा हुआ था तथा अंदर में 180 एमएल के 95 कार्टन, 375 एमएल के 118 कार्टन, 750 एमएल के 65 कार्टन सहित कुल 278 कार्टन रॉयल स्टैग कंपनी की शराब को बरामद किया गया है. ट्रक के चालक पंजाब के गुरूदासपुर जिले के रंगनगर निवासी तरलोक सिंह के पुत्र लाल सिंह एवं खलासी पठानकोट के पंजोर गांव निवासी रूमलचंद्र के पुत्र सुनील कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
थाने पर गिरफ्तार ट्रक चालक लाल सिंह ने बताया कि पंजाब से मुजफ्फरपुर के लिए एक लाख रुपये किराये के रूप में दिये गये थे. ट्रक के हाजीपुर पहुंचने पर शराब माफियाओं द्वारा कहा गया कि मुजफ्फरपुर नहीं बल्कि हाजीपुर-महुआ रोड में प्रिंस लाइन होटल पर आना है, जहां पहुंचने पर धंधेबाजों द्वारा गाड़ी विद्यालय प्रांगण में लगवाया गया.
जहां पुलिस के आते ही सभी धंधेबाज फरार हो गये और उन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ-साथ एसआई जगजीतन सिंह, एएसआई भागीरथ प्रसाद, सुनील कुमार, हवलदार लुकस लकड़ा, सिपाही संजय मिश्रा, अमृतंजय कुमार, कुमार सौरभ, विनोद कुमार, संतोष कुमार सहित थाने के कई चौकीदार भी शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें