गोरौल : मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक से पिस्तौल के नोक पर अपराधियों के द्वारा शीशा लदा हुआ अगवा ट्रक को गोरौल पुलिस ने रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है. उस ट्रक पर करीब 10 लाख का शीशा लदा हुआ है, जो हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के सरैयागंज के शीशा व्यवसायी वेदप्रकाश के यहां आना था.
बताया गया है कि बीती रात चांदनी चौक पर ट्रक लगाकर चालक और उपचालक केविन में सो रहे थे. इस बीच पांच अपराधी आये और पिस्तौल के बल पर दोनों को अपने कब्जे में लेकर ट्रक को अगवा कर लिया. ट्रक को मुजफ्फरपुर-महुआ मार्ग में ले जाया जा रहा था. चालक और खलासी को मरीचा में ट्रक से उतार दिया.
ग्रामीणों को दोनों ने सूचना दी. इसी बीच अपराधियों ने ट्रक को मथना-गोरौल सड़क से एनएच-77 पर लाया. गोरौल चौक पर रात्रि में थाने के अवर निरीक्षक सखी चंद्र गुप्ता, पुलिस जवानों के साथ गश्ती में थे. ट्रक को आगे आते देख रोकने का इशारा किया तो अपराधी ट्रक को हाजीपुर की तरफ लेकर भागने लगे. जब पुलिस ने पीछा किया तो दोनों अपराधी ने ट्रक छोड़कर भाग गये.