30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर से लूटा गया शीशा लदा ट्रक बरामद

गोरौल : मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक से पिस्तौल के नोक पर अपराधियों के द्वारा शीशा लदा हुआ अगवा ट्रक को गोरौल पुलिस ने रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है. उस ट्रक पर करीब 10 लाख का शीशा लदा हुआ है, जो हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के सरैयागंज के शीशा व्यवसायी वेदप्रकाश के यहां […]

गोरौल : मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक से पिस्तौल के नोक पर अपराधियों के द्वारा शीशा लदा हुआ अगवा ट्रक को गोरौल पुलिस ने रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है. उस ट्रक पर करीब 10 लाख का शीशा लदा हुआ है, जो हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के सरैयागंज के शीशा व्यवसायी वेदप्रकाश के यहां आना था.

बताया गया है कि बीती रात चांदनी चौक पर ट्रक लगाकर चालक और उपचालक केविन में सो रहे थे. इस बीच पांच अपराधी आये और पिस्तौल के बल पर दोनों को अपने कब्जे में लेकर ट्रक को अगवा कर लिया. ट्रक को मुजफ्फरपुर-महुआ मार्ग में ले जाया जा रहा था. चालक और खलासी को मरीचा में ट्रक से उतार दिया.

ग्रामीणों को दोनों ने सूचना दी. इसी बीच अपराधियों ने ट्रक को मथना-गोरौल सड़क से एनएच-77 पर लाया. गोरौल चौक पर रात्रि में थाने के अवर निरीक्षक सखी चंद्र गुप्ता, पुलिस जवानों के साथ गश्ती में थे. ट्रक को आगे आते देख रोकने का इशारा किया तो अपराधी ट्रक को हाजीपुर की तरफ लेकर भागने लगे. जब पुलिस ने पीछा किया तो दोनों अपराधी ने ट्रक छोड़कर भाग गये.

उक्त ट्रक का चालक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी मो. उस्मान और उपचालक विक्की ने बताया कि ट्रक नंबर यूपी 12 टी 5109 पर शीशा लदा हुआ है, जिसकी कीमत आठ लाख 97 हजार 705 रुपये है. वैसे मुजफ्फरपुर के शीशा व्यवसायी ने गोरौल पुलिस को उक्त माल का कागजात अपने आदमी के हाथों भेज दिया है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुए फरार अपराधियों के अलावे इस मामले में संलिप्त लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें