बिदुपुर : राघोपुर दियारा इलाका एक बार फिर गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा, जिस किसी के भी कानो तक गोलियों की आवाज गयी सभी अपने अपने घरों में दुबक गये. घंटों हुई गोलीबारी में गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. जानकारी मिली है कि दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है और दोनों पक्ष किसी से कम नहीं हैं.
पिछले छह महीने के दौरान गौर करें तो अब तक दोनों पक्षों के बीच चार बार गोलीबारी की घटना घटी. एफआईआर भी हुआ. जानकारी के अनुसार जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर ग्राम में रामाशंकर राय और हरिश्चन्द्र राय के बीच चुनाव के समय से ही तनाव है और इधर छह महीने पहले विद्यालय शिक्षा समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई और दोनों पक्ष एक दूसरे से उलझ गये. दर्जनों राउंड गोलियों चली, उस वक्त से ही अब तक समिति का चुनाव कार्य बाधित है. दोनों पक्षों के बीच बार बार गोलीबारी होती है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह सात बजे भी दोनों पक्षों के बीच लगभग 50 राउंड से अधिक फायरिंग हुई. जिसमें गोली लगने से हरिश्चन्द्र राय का पुत्र संजय राय गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना उस वक्त घटी जब घायल संजय राय शौच के लिए जा रहा था.
उसी दौरान रामाशंकर के पक्ष से गोलियां चलायी गयी. जिसमें संजय राय को गोली लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर, रुस्तमपुर, राघोपुर थाने एवं बख्तियारपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कैंप कर रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की घटना में संलिप्त बृज किशोर राय को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि बृज किशोर राय पूर्व की गोलीबारी की घटना में भी नामजद अभियुक्त है.
बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच छह महीनों से विवाद चल रहा है और कई बार मारपीट और गोली चलने की घटनाएं हो चुकी हैं कुछ दिनों पहले भी गोली चली थी जिसमें रामाशकर राय, उमाशंकर राय एवं धर्मराज राय घायल हो गये थे. मामले को लेकर रामाशकर राय के बयान पर हरिशंकर राय सहित अन्य दस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.