Advertisement
बिहार : फतुहा से पिकनिक मनाने गये छह लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत, दो लापता
वैशाली में बड़ा हादसा. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में एक महिला व सात बच्चे डूबे फतुहा/हाजीपुर : फतुहा के मस्ताना घाट के सामने निकली रेत पर रविवार को पिकनिक मानने गये सात बच्चों समेत आठ लोग गंगा नदी में डूब गये. हादसा दोपहर करीब 12 बजे स्नान करने के दौरान हुआ. देर शाम […]
वैशाली में बड़ा हादसा. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में एक महिला व सात बच्चे डूबे
फतुहा/हाजीपुर : फतुहा के मस्ताना घाट के सामने निकली रेत पर रविवार को पिकनिक मानने गये सात बच्चों समेत आठ लोग गंगा नदी में डूब गये. हादसा दोपहर करीब 12 बजे स्नान करने के दौरान हुआ.
देर शाम तक एक महिला और पांच बच्चे-बच्चियों के शवों को गंगा से निकाला गया. दाे अन्य की तलाश जारी है. ये सभी लोग फतुहा के मिर्जापुर नोहटा इलाके के रहने वाले थे. घटनास्थल (बहरामपुर घाट) वैशाली जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है.
जानकारी के अनुसार हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा के खत्म होते ही रविवार को गंगा की रेत पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए जुटे थे. ये सभी भी वहां पिकनिक मनाने गये थे. यहां पर रेत के बीच-बीच में पानी लगा हुआ था, जिसमें लोग नहा रहे थे. लेकिन कहीं पानी गहरा था तो कहीं कम था. इससे गहराई का अंदाजा नहीं मिला और ये लोग गहरे पानी में चले गये और डूब गये.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वैशाली की डीएम रचना पाटील व एसपी राकेश कुमार फतुहा के डीएसपी सुनील कुमार, सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्षनसीम अहमद और नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी श्याम नंदन प्रसाद पहुंचे.
गोताखोरों का पता नहीं, ग्रामीणों ने निकाले शव
अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने के बावजूद गोताखोरों का कहीं अता-पता नहीं था. पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय गोप के नेतृत्व में मिर्जापुर नोहटा निवासी युवकों छोटू उर्फ श्रवण, राहुल, रवि, बिंदेश्वर और काजू ने ही नदी से छह शवों को निकाला. बाद में एनडीआरएफ की टीम पहुंची और शवों की खोजबीन में जुटी है.
सगे भाइयों ने खोयी संतान
मृतकों में नोहटा, फतुहा निवासी शंकर यादव की पत्नी ऊषा देवी (40) व उसकी पुत्री छोटी कुमारी (7), भाई बिहारी यादव का पुत्र गौतम कुमार (8) व भोला यादव का बेटा साहिल (6) और पड़ोसी अरुण प्रसाद की पुत्री आरती कुमारी (15) व राधे श्याम प्रसाद की पुत्री रजनी कुमारी (10) शामिल हैं, जबकि बिहारी यादव के पुत्र गौरव (12) और रामबली यादव के पुत्री संजना कुमारी उर्फ काजल (12) की तलाश जारी है.वैशाली के एसपी राकेश कुमार ने कहा कि घटनास्थल को जिले के रूस्तमपुर थाना क्षेत्र में मानकर कार्रवाई की गयी.
स्थानीय लोगों से संपर्क कर हादसे के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्नान करने के क्रम में एक से दूसरे टापू जाने के दौरान ये डूब गये. एक-दूसरे को डूबते देख बारी-बारी से उन्हें बचाने के लिए नदी में उतरने के कारण इतने लोगों की जान गयी. घटना की सूचना मिलते ही डीएम रचना पाटील के साथ पहुंचा
मिला चार-चार लाख का मुआवजा सीएम ने जताया दुख
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फतुहा के मस्ताना घाट के सामने गंगा नदी में डूबने से हुई मौत पर दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने दुख की इस घड़ी में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मृतकों के आश्रितों को देर शाम की चार-चार लाख रुपये का चेक उपलब्ध करा दिया गया.
वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि बड़े आयोजनों को लेकर सारी तैयारियां रहती हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की व्यवस्था थी. फतुहा में बिना किसी सूचना के गंगा पार कर उधर स्नान करने का कोई मतलब नहीं था. इस पार में ही स्नान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को भी नियमों का पालन करना चाहिए. प्राइवेट नावों के परिचालन के लिए निबंधन आवश्यक है. इस संबंध में सभी जिला प्रशासन को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement