21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली : वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, दोनों पक्षों तीसरी बार हुई गोलीबारी

हाजीपुर : राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में रविवार की सुबह उससमय अफरातफरी मच गयी, जब वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच गोलीबारी होने लगी. गोली लगने से हरिश्चंद्र राय का पुत्र संजय राय जख्मी हो गया. घायल को राघोपुर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए […]

हाजीपुर : राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में रविवार की सुबह उससमय अफरातफरी मच गयी, जब वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच गोलीबारी होने लगी. गोली लगने से हरिश्चंद्र राय का पुत्र संजय राय जख्मी हो गया. घायल को राघोपुर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए पीएमसीएच भेजा गया.

जानकारी के अनुसार, शिवनगर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा समिति के चुनाव को लेकर रामशंकर राय और हरिश्चंद्र राय के बीच बीते छह माह से तनाव को लेकर अब तक तीन बार गोलीबारी हो चुकी है. दशहरे के समय भी गोलीबारी हुई थी, जिसमें गोली लगने से रामाशंकर राय, उनके पुत्र धर्मराज और भाई उमाशंकर राय घायल हो गए थे.

आज की घटना को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए हाजीपुर मुख्यालय से डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है. शिवनगर गांव में राघोपुर, जुड़ावनपुर और रुस्तमपुर ओपी की पुलिस कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें