14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगाम बस ने बाइक सवार दंपति को रौंदा

पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल महुआ : महुआ-हाजीपुर मार्ग के सेंदुआरी के पास बेलगाम बस ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों […]

पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

महुआ : महुआ-हाजीपुर मार्ग के सेंदुआरी के पास बेलगाम बस ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक सड़क को जाम कर दिया.
थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी सुचिंद्र कुमार सिंह अपनी पत्नी प्रमीला कुमारी के साथ हाजीपुर से गंगा स्नान करने के बाद शनिवार की सुबह सात बजे बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में एक बस ने उन्हें चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही सुचिंद्र की मौत हो गयी, जबकि प्रमीला गंभीर रूप से घायल हो गयीं. सुचिंद्र पातेपुर प्रखंड में कृषि विभाग में एसएमएस के रूप में पदस्थापित थे. उनकी पत्नी प्रमीला कुमारी प्राथमिक विद्यालय पकड़ी में पंचायत शिक्षिका हैं.
पिता की मौत और मां गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पर पुत्र राजीव व पुत्री प्रियंका और नेहा की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर तीन घंटों तक सड़क जाम कर हंगामा किया. इससे सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं.
बेलगाम बस ने…
जाम के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. जाम की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचते सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीण घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में पहुंचे जिला पार्षद अशोक अकेला व अन्य लोगों के सहयोग से पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें