सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस वर्ष साफ-सफाई रोशनी और शुद्ध पेयजल के अलावा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. स्नान घाट से लेकर पशु बाजारों तथा आवागमन के महत्वपूर्ण मार्गों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों के समीप अस्थायी थाने बनाये गये हैं. इसके अलावा मेले के विभिन्न स्थानों पर 1500 […]
सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस वर्ष साफ-सफाई रोशनी और शुद्ध पेयजल के अलावा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. स्नान घाट से लेकर पशु बाजारों तथा आवागमन के महत्वपूर्ण मार्गों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों के समीप अस्थायी थाने बनाये गये हैं. इसके अलावा मेले के विभिन्न स्थानों पर 1500 पुलिसकर्मियों और छह डीएसपी की प्रतिनियुक्ति हुई है. मोटरसाइकिल से पुलिस गश्त भी होगा. डॉग स्क्वायड की व्यवस्था की गयी है.
बाबा हरिहरनाथ मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों पर सीसीटीवी से नजर होगा.
मेले के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न जिलों के संस्कृतियों को दर्शाते कला का भी प्रदर्शन होगा. यात्रियों के ठहराव के मद्देनजर मेला एरिया के रैन बसेरा को अपडेट किया गया है. पर्यटकों के ठहराव के लिए पर्यटन ग्राम को आधुनिक रूप दिया गया है. ये बातें सोनपुर मेला शिविर में बुधवार की शाम आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सारण के डीएम हरिहर प्रसाद तथा एसपी हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से कहीं.
कई फिल्मों में दिखा सोनपुर मेले का दृश्य
कई भोजपुरी फिल्म जैसे सुजीत कुमार व पदमा खन्ना अभिनीत भैया दूज, पवन सिंह अभिनीत चोर जी नमस्ते, मनोज तिवारी अभिनीत बकलोल दूल्हा में सोनपुर मेले का नजारा दिखा है. थियेटर की अदाकारा गुलाब बाई सोनपुर मेले की शान थीं. उनके जीवन पर गुलाब थियेटर टाइटिल फिल्म बनी. फिल्म में मेले का दृश्य दिखाया गया है. गजल गायक भूपेंद्र मिताली, पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल, देवी, कल्पना, लखवीर सिंह लखा, मालनी अवस्थी, उदित नारायण समेत कई कलाकार यहां के मंच से कला का प्रदर्शन कर चुके हैं.