पटेढ़ी बेलसर : लालगंज-फकुली मार्ग पर जारंग रामपुर भाई बहन चौक के पास अनियंत्रित एंबुलेंस के ठोकर से बाइक सवार जख्मी हो गया. बाइक सवार में से एक की हालात गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में लालगंज थाना क्षेत्र के मुर्गियां चौक निवासी धर्मेंद्र शर्मा तथा युगल शर्मा है. सूचना मिलते ही गश्त कर रहे बेलसर ओपी के सहायक अवर निरीक्षक बृजबिहारी राम तथा हवलदार नरेश यादव ने मौके पर पहुंच घायलों को रेफरल अस्पताल लालगंज पहुंचाया,
जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लालगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक से अपने घर लौट रहे बाइक सवार को ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद एंबुलेंस छोड़कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया है.