7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण जाम ने लोगों को फिर रुलाया

हाजीपुर : शहर में लग रही जाम से लोगों को नहीं मिल रही, हाजीपुर शहर सोमवार को फिर एक बार जाम से कराह उठा नगर के गांधी चौक, अस्ताल रोड और यादव चौक पर ऐसा जाम लगा कि रोड पर दो चक्के और चार चक्के वाहनों की लंबी कतार ही नजर आ रही थी. पैदल […]

हाजीपुर : शहर में लग रही जाम से लोगों को नहीं मिल रही, हाजीपुर शहर सोमवार को फिर एक बार जाम से कराह उठा नगर के गांधी चौक, अस्ताल रोड और यादव चौक पर ऐसा जाम लगा कि रोड पर दो चक्के और चार चक्के वाहनों की लंबी कतार ही नजर आ रही थी. पैदल चल रहे राहगीरों को भी इस जाम के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

गांधी चौक से अस्पताल रोड के बीच लगी जाम में वाहन घंटों रेंगते रहे. लोग अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इधर-उधर हाथ-पांव मारते नजर आये. लेकिन जाम ऐसा कि वाहन चालकों की एक नहीं चली. दस मिनट की दूरी को तय करने में लोगों को घंटों लग गये. इस भीषण जाम में लोगों का प्रशासन व नगर पर्षद के प्रति आक्रोश साफ दिख रहा था. सोमवार को नगर के अस्पताल रोड, गांधी चौक, यादव चौक, रामाशीष चौक पर लगे जाम ने जिला प्रशासन व नगर पर्षद व प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी.

स्टैंड में नहीं लगते वाहन : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों में नगर पर्षद द्वारा मोटरसाइकिल स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है, जहां सदर अस्पताल रोड में एवं कचहरी रोड में मोटरसाइकिल स्टैंड का निर्माण कराया गया है. मगर दोनों स्टैंडों में अतिक्रमण होने से वाहन नहीं लगते हैं. इससे लोगों को अपने वाहनों को रोड पर ही लगा कर बाजार से खरीदारी करनी पड़ती है. मगर नगर पर्षद द्वारा स्टैंड को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा जा रहा है.
जाम से निबटने के लिए नहीं चलाया गया विशेष अभियान : जाम से निबटने के लिए नहीं चलाया गया विशेष अभियान : कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गयी थी कि नगर की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. लेकिन अब तक नगर की किसी सड़क पर इस तरह का कोई अभियान नहीं चलाया जा सका है. नगर पर्षद व प्रशासन भी जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. हर में लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए समय-समय पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाता है.
मगर अतिक्रमण अभियान के दो चार दिन फिर से सड़कों और नालों पर दुकानें लग जाती हैं. अगर प्रशासन की ओर से कुछ समय के लिए पुलिस बल की व्यवस्था कर दी जाये, तो अतिक्रमण करने वाले लोग पर कार्रवाई की जा सकती है.
रमा निषाद, उपसभापति नप हाजीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें