19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में नो रूम

हाजीपुर : छठ पूर्व को लेकर परदेस से घर लौटने वाले लोगों को कई सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैशाली सुपर फास्ट, बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी,पवन एक्सप्रेस, गरीब रथ, श्रमजीवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से परदेस […]

हाजीपुर : छठ पूर्व को लेकर परदेस से घर लौटने वाले लोगों को कई सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैशाली सुपर फास्ट, बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी,पवन एक्सप्रेस, गरीब रथ, श्रमजीवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से परदेस में रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है. यहां तक की लोगों को लंबी लाइन लगाने के बाद तत्काल टिकट भी नहीं मिल रहा है.

काउंटर खुलते ही टिकट वेटिंग हो जाता है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. दिल्ली में रह रहे चंद्र प्रकाश जो की दिल्ली में ही एक बैंक में काम करते है, वे कहते है कि बिहार के लिए किसी भी सुपर फास्ट ट्रेनों में सितंबर माह से पहले से ही कन्फर्म टिकट नहीं है. उन्होंने कहा कि वह लगातार तीन दिनों से तत्काल टिकट के लिए लाइन में लग रहे हैं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा हैं. पर्व के बाद अक्सर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. हलांकि पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें