महुआ : महुआ बाजार के अनुमंडल रोड में स्थित एक किराना व्यवसायी से दुकान में पर्चा चिपका माओवादी के नाम पर मांग की गयी छह लाख रुपये की लेवी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने को दी गयी. धमकी से बाजार के अन्य व्यवसायियों में दहशत का माहौल बन गया है. मालूम हो कि बाजार के व्यवसायी पोझा निवासी विनोद कुमार
के खुशबू जेनरल स्टोर के शटर पर गत दिन पर्चा चिपका लेवी देने की मांग की गयी थी. जिसकी लिखित सूचना उक्त व्यवसायी ने महुआ थाना को दी थी. व्यवसायी संजीव जायसवाल, अजय गुप्ता, संजीव सागर, रमण गुप्ता, मनोज जायसवाल, प्रेम चौधरी, रामनरेश सोनी, हीरा चौधरी, अरविंद गुप्ता के साथ अन्य ने आरक्षी अधीक्षक, वैशाली से व्यवसायियों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने की मांग की है.