Advertisement
दीपों से जगमग होंगे गांव-शहर
हाजीपुर : प्रकाश पर्व दीपावली गुरुवार को मनाया जायेगा. गांव से शहर तक गुरुवार की शाम दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगा. बुधवार को घरों में पारंपरिक रोशनी के लिए लोग दीये की खरीदारी में जहां जुटे थे, वहीं झालर, लड़ियां, बल्ब तथा अन्य लाइट की खरीदारी में लोग लगे हुए हैं. पर्व पर दीप […]
हाजीपुर : प्रकाश पर्व दीपावली गुरुवार को मनाया जायेगा. गांव से शहर तक गुरुवार की शाम दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगा. बुधवार को घरों में पारंपरिक रोशनी के लिए लोग दीये की खरीदारी में जहां जुटे थे, वहीं झालर, लड़ियां, बल्ब तथा अन्य लाइट की खरीदारी में लोग लगे हुए हैं.
पर्व पर दीप जलाने को लेकर सबसे अधिक रुझान रूई की बत्तियों की खरीदारी पर है. बाजारों में बुधवार को सुबह 10 बजे से देर शाम तक भीड़ उमड़ी रही. अध्यात्म और परंपरा के बीच साल भर से छाये अंधेरे को दूर भगाने के इस प्रयास में सभी बेचैन हैं. सबकी एक ही कामना है, दीपावली के उजाले के साथ उनकी जिंदगी में भी उजाला आ जाये.
शुभ मुहूर्त में करें पूजन, बनी रहेगी लक्ष्मी की कृपा : दीपावली पर्व पर सभी सुख, समृद्धि और वैभव की कामना करते हैं. ऐसे में आवश्यक है कि लक्ष्मी का पूजन शुभ मुहूर्त में हो. इस दिन शुभ मुहूर्त में दीप जला कर लक्ष्मी गणेश का पूजन करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि दीपावली के दिन लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और सफाई देख वहीं पर वास कर जाती हैं.
वैसे तो लक्ष्मी-गणेश के पूजन का समय तो पूरे दिन है, लेकिन सिंह, वृष और कुंभ लग्न को लक्ष्मी पूजन के लिए उत्तम माना गया है. इस बार सिंह लग्न रात्रि 1:42 से 3:56 तक है. वहीं वृष लग्न शाम 7:17 से रात्रि 9:10 बजे तक है. विधि-विधान से शुभ मुहूर्त में पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सालों भर बनी रहती है तथा धन वैभव की प्राप्ति होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement