25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार

गोरौल : थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोरौल के सामने एक दवा व्यवसायी को तीन युवकों ने मिलकर जाली नोट थमा दी. हालांकि दुकानदार की सूझबूझ के कारण दो धंधेबाजों को जाली नोट के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इस संबंध में अनुराग मेडिकल हॉल के मालिक व्यासचक गांव निवासी […]

गोरौल : थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोरौल के सामने एक दवा व्यवसायी को तीन युवकों ने मिलकर जाली नोट थमा दी. हालांकि दुकानदार की सूझबूझ के कारण दो धंधेबाजों को जाली नोट के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इस संबंध में अनुराग मेडिकल हॉल के मालिक व्यासचक गांव निवासी सुमित कुमार ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि देर रात तीन व्यक्ति उसके दुकान पर आये और दवा की मांग करते हुए दो हजार का एक नोट दिया, जो देखने में सही नोटों से भिन्न था.
पूछताछ करने पर तीन लोगों में से एक व्यक्ति भाग गया तथा दो व्यक्ति को स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़े गये दोनों थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी शिव शंकर राय का पुत्र देवेंद्र कुमार एवं रघुनाथ भक्त का पुत्र सुमन कुमार तथा भागे एक व्यक्ति का नाम विजय रजक का पुत्र सोनू कुमार बताया गया है. जब दोनों की तलाशी ली गयी, तो पकड़े गये दोंने के पैकेट से दो-दो हजार के एक-एक नोट था
एक ही नंबर के दो नोटों को देखकर लोगो को शंका हुआ और स्थानीय लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. वही लोगों का कहना था कि सही नोटों से जब पकड़े गये नोटों का मिलान किया गया तो काफी अंतर था. इसके अलावे भी दोनों के पास से मोबाइल एवं 100 का तीन और नोट सहित कुल 4300 रुपया बरामद किया गया है.
मामले के अनुसंधानकर्ता अवध बिहारी झा ने बताया कि पकड़े गये देवेंद्र कुमार एवं सुमन कुमार को हाजीपुर जेल भेज दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें