22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमड़े खरीदार, 50 करोड़ का व्यापार

हाजीपुर : धनतेरस के मौके पर जिले के बाजारों में 50 करोड़ का मिला जुला कारोबार हुआ. जानकारी के अनुसार दो करोड़ के विभिन्न वाहनों की ग्राहकों ने खरीदारी की. उधर सर्राफा बाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न सोन चांदी की दुकानों में दस करोड़ के विभिन्न जेवरातों की खरीदारी हुई. बाजारों […]

हाजीपुर : धनतेरस के मौके पर जिले के बाजारों में 50 करोड़ का मिला जुला कारोबार हुआ. जानकारी के अनुसार दो करोड़ के विभिन्न वाहनों की ग्राहकों ने खरीदारी की. उधर सर्राफा बाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न सोन चांदी की दुकानों में दस करोड़ के विभिन्न जेवरातों की खरीदारी हुई. बाजारों में दिनभर ग्राहकों की आवाजाही होती रही.
हलांकि विभिन्न बाजारों में खरीदारी के मकसद से पहुंचे लोगों को सड़कों पर भीषण जाम का भी सामना करना पड़ा. धनतेरस को लेकर देर शाम तक नगर व जिले के विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की चहल पहल बनी रही. वहीं दूसरी तरफ दीपावली से पूर्व धनतेरस के मौके पर मंगलवार को नगर के विभिन्न बाजारों में खरीदारी को लेकर पहुंचे लोगों की भीड़ के कारण बाजारों में एवं नगर की सड़कों पर लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा.
राजेंद्र चौक, सुभाष चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, सिनेमा रोड, अनवरपुर चौक, स्टेशन रोड, रामाशीष चौक सहित अन्य स्थानों पर राहगीरों तक का चलना मुश्किल साबित हो रहा था. सुबह से ही विभिन्न बाजारों एवं सड़कों पर लोग जाम का सामना करते रहे. देर शाम तक नगर में यही नजारा रहा. लोगों को इस दौरान अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष धनतेरस व इस तरह के अन्य अवसरों पर नगर के बाजारों में इसी तरह की भीड़ उमड़ती रही है. बावजूद इसके भीड़ प्रबंधन को लेकर किये गये प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे थे. हलांकि जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा के लिए जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
लोगों ने जम कर की खरीदारी : महुआ . महुआ बाजार एवं आसपास के बाजारों में धनतेरस को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की. धनतेरस को लेकर महुआ बाजार की दुकानों में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, जिससे दिनभर रुक रुक कर जाम लगती रही. जाम के कारण यात्री अपने अपने वाहनों को लेकर घंटों जाम में फंसे रहे, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें