Advertisement
देसरी में छात्रवृत्ति की राशि नहीं पर बैंक का चक्कर लगा रहे लाभुक
देसरी : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा देसरी के द्वारा छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि उनके खाते में नहीं भेजी जा रही है. छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि को लेकर ग्रामीण बैंक देसरी के पांच महीनों से चक्कर लगा रहे हैं, पर उनके खाते में सरकारी पैसा नहीं भेजा जा रहा है. […]
देसरी : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा देसरी के द्वारा छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि उनके खाते में नहीं भेजी जा रही है. छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि को लेकर ग्रामीण बैंक देसरी के पांच महीनों से चक्कर लगा रहे हैं, पर उनके खाते में सरकारी पैसा नहीं भेजा जा रहा है.
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के छात्रवृत्ति एवं वित्तीय वर्ष 2016-17 के छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि जिला से ग्रामीण बैंक देसरी में पांच महीने से आ चुकी है, जिस राशि को छात्र-छात्राओं के खाते में भेजना था, पर बैंक कर्मियों के लापरवाही के कारण बच्चों के खाते में पैसा नहीं भेजा जा रहा है. जिसको लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, छात्र- छात्रा एवं अभिभावक परेशान हैं.
मध्य विद्यालय गाजीपुर के प्रधानाध्यापक महेश राय ने बताया कि पांच महीनों से बैंककर्मी पैसा स्थानांतरण करने के लिए दौड़ा रहे हैं. कभी कर्मचारियों की कमी तो कभी कुछ और का लगातार बहाना बनाकर दौड़ा रहा है.
यहां तक कि बैंककर्मी पासबुक को भी अपडेट नहीं कर रहे हैं. लगातार प्रिंटर खराब होने का बहाना बना रहे हैं. कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि छठ पर्व तक पैसा खाते में नहीं भेजा गया, तो बैंक कर्मियों के खिलाफ सड़क जाम एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement