हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित मंडल कारागार से पडोसी जिले सारण के सोनपुर रेलवे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेशी के लिए कैदी वाहन से ले जाये जा रहे तीन बंदीशुक्रवारको फरार हो गये. वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फरार हुए कैदियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. बंदी अजय शाह, निरंजन और बिटटू कुमार कैदी वाहन के कमजोर निचले हिस्से को तोड़कर गाड़ी से निकल गये. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. रिपोर्ट मिलते ही दोषी कर्मियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.
हाजीपुर मंडल कारागार के जेल अधीक्षक मनोज सिन्हा ने बताया कि निरंजन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के रहने वाले, अजय शाह बिहार के समस्तीपुर जिले के तथा बिटटू कुमार वैशाली जिले के सराय थाना के निवासी हैं.उन्होंने बताया कि ये तीनों पिछले तीन चार महीने के दौरान रेल क्षेत्र में चोरी की घटना के मामलों में विचाराधीन कैदी थे. मनोज ने बताया कि हाजीपुर मंडल कारागार से आज पुलिस अभिरक्षा में 31 बंदियों को सोनपुर रेल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेशी के लिए भेजा गया था पर वहां पेशी नहीं हो सकी। इन बंदियों के लौटने पर जब उनकी गिनती की गयी तो यहां 28 बंदी ही पहुंचे थे.