Advertisement
नशे की हालत में असामाजिक तत्वों ने किया स्टेशन पर हंगामा
गोरौल : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच भगवानपुर-कुढ़नी रेलवे स्टेशन के बीच गोरौल स्टेशन के रेलवे कर्मी अपने को असामाजिक तत्वों से असुरक्षित महसूस कर रहे है. 11 दिनों के भीतर दूसरी बार बीती रात असामाजिक तत्वों ने स्टेशन पर हंगामा किया और रात ड्यूटी में तैनात सहायक स्टेशन मास्टर राकेश कुमार के साथ बदसलूकी की. […]
गोरौल : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच भगवानपुर-कुढ़नी रेलवे स्टेशन के बीच गोरौल स्टेशन के रेलवे कर्मी अपने को असामाजिक तत्वों से असुरक्षित महसूस कर रहे है.
11 दिनों के भीतर दूसरी बार बीती रात असामाजिक तत्वों ने स्टेशन पर हंगामा किया और रात ड्यूटी में तैनात सहायक स्टेशन मास्टर राकेश कुमार के साथ बदसलूकी की. स्थानीय गोरौल पुलिस को सूचना दी. तत्काल स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्टेशन पर हंगामा कर रहे असामाजिक तत्व तब तक वहां से भाग निकला. वहीं बताया गया कि हंगामा कर रहे युवक नशे की हालत में थे. सहायक स्टेशन मास्टर राकेश कुमार ने इसकी शिकायत रेलवे के वरीय पदाधिकारी और आरपीएफ तथा जीआरपी से भी की है.
उन्होंने मांग की है कि रात में गोरौल स्टेशन के रेलवे कर्मी और रेलवे यात्री असुरक्षित है. यहां जल्द से जल्द आरपीएफ पोस्ट बनाने एवं जवानों की तैनाती की जाये. ज्ञात हो कि बीते माह 20 अगस्त 17 को रात्रि में भी असामाजिक तत्वों ने स्टेशन परिसर में हंगामा कर रेलवे पैनल से छेड़छाड़ और ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर से बदसलूकी की थी. सहायक स्टेशन मास्टर राकेश कुमार ने रेलवे कैश काउंटर से असामाजिक तत्वों पर लूट का असफल प्रयास करने का भी आरोप लगाया था.
इस मामले में एक युवक को गोरौल पुलिस ने गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर जीआरपी के हवाले किया था. आये दिन स्टेशन परिसर पर हो रही इस प्रकार की घटना से स्टेशन से सटे गोरौल बाजार के व्यवसायी भी दहशत में है. दोनों घटनाएं रात में राकेश कुमार की ड्यूटी में ही हुई है. घटना की पुष्टी स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement