10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ने आत्मदाह की दी धमकी

पटेढ़ी बेलसर. मध्य विद्यालय, नगवां के एक नियोजित शिक्षक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बेवजह स्थानांतरण कर देने के मामले में बीडीओ एवं बीइओ के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर शीत युद्ध की स्थिति ला दी है. स्थानांतरण स्थगित नहीं किये जाने पर उक्त शिक्षक रत्नेश कुमार द्वारा आगामी पांच सितंबर को आत्मदाह कर लेने […]

पटेढ़ी बेलसर. मध्य विद्यालय, नगवां के एक नियोजित शिक्षक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बेवजह स्थानांतरण कर देने के मामले में बीडीओ एवं बीइओ के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर शीत युद्ध की स्थिति ला दी है. स्थानांतरण स्थगित नहीं किये जाने पर उक्त शिक्षक रत्नेश कुमार द्वारा आगामी पांच सितंबर को आत्मदाह कर लेने की धमकी दी जा चुकी है.
चूंकि शिक्षक ने स्थानांतरण के बाद बीडीओ अशोक कुमार को दिये गुहार पत्र में उल्लेख किया है कि विद्यालय जारंग रामपुर दक्षिणी में कार्यरत रहने से मेरा जान माल असुरक्षित होगा. शिक्षक ने कारण बताया है कि वहां पदस्थापित शिक्षकों से भूमि विवाद चल रहा है. बीडीओ ने मानवीय पक्ष के आधार पर इसे गंभीरता से लेकर बीइओ को दिनांक 25 अगस्त 17 को पत्र द्वारा स्थानांतरण रद्द करने का निर्देश दिया था. बीइओ ने इस पत्र को गंभीरता से नहीं लेकर हठ धर्मिता का परिचय देते हुए बीडीओ को अधिकार क्षेत्र में दखल न देने की नसीहत दे डाली और बीडीओ को ऐसा ही पत्र भी लिख डाला.
पुनः आत्मदाह पर आमदा उक्त शिक्षक को धमकाने एवं प्रताड़ित करने की नीयत से बीइओ ने ओपी अध्यक्ष बेलसर को शिक्षक के विरुद्ध नियमाकुल कार्रवाई करने के लिए 26 अगस्त को पत्र लिख दिया है, जिससे बीडीओ एवं शिक्षक में आक्रोश है. इस तनातनी के बीच बीडीओ ने पत्रांक 742 दिनांक 31 अगस्त 17 को बीइओ को पुनः पत्र लिखकर जानना चाहा है कि इस प्रकरण में अद्यतन की गयी कार्रवाई से अवगत कराया जाये.
कुल मिला कर बीइओ ने अब तक शिक्षक के फरियाद को अनसुनी की और उनके बताये बिंदुओं की जांच करा कर आदेश बदलना उचित नहीं समझा, जिससे शिक्षक द्वारा आत्मदाह की परिस्थिति खड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें