भगवानपुर : हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर बोलेरो सवार अपराधियों ने सरिया लदे एक ट्रैक्टर को लूट लिया. घटना शनिवार की देर रात में भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढ़िया पुल के समीप हुई. बोलेरो पर सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर चालक को बंधक बनाने के बाद घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार पटना के दीदी स्टील प्लांट से कामधेनु कंपीन का पांच टन सरिया ट्रैक्टर पर लोड कर मुजफ्फरपुर स्थित भगवती ट्रेडर्स नामक दुकान के लिए चला था.
इसी दौरान एनएच 77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढ़िया पुल के समीप बोलरो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रैक्टर को रोक लिया. बोलेरो पर चालक सहित छह अपराधी सवार थे. अपराधियों ने चालक के साथ पहले मारपीट की और हथियार के बल पर बंधक बना लिया. अपराधियों ने चालक की हाथ-पैर बांध दी और बोलेरो पर बैठा लिया. इसके बाद गिरोह के चालक सदस्य सरिया लदे ट्रैक्टर को लेकर वहां से चला गया. बोलेरो पर बंधक बनाये चालक को घंटों इधर-उधर घुमाने के बाद मुजफ्फरपुर जिला के कर्जा थाना क्षेत्र के गोरैया के समीप ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया. सुबह होने पर चालक की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां जुट गये.
लोगों ने चालक का हाथ-पैर खोल कर उसे मुक्त किया. इधर मुजफ्फरपुर के कोल्हुआ गांव निवासी कृष्णा पासवान ने ट्रैक्टर के मालिक व मुजफ्फरपुर के बैरीया गांव निवासी जयराम प्रसाद को घटना की जानकारी दी. इसके बाद ट्रैक्टर मालिक चालक को लेकर भगवानपुर थाना पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी भगवानपुर थाने की पुलिस को दी. समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है .