बिदुपुर : लालगंज थाना क्षेत्र के श्री रामपुर से लूटा गया सरिया लदा ट्रक को बिदुपुर पुलिस ने जीपीआरएस लोकेशन के आधार पर बरामद करने में कामयाबी पायी है. इस दौरान पुलिस ने दो लुटेरे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी गयी है. थाना प्रभारी रीतेश कुमार मंडल ने बताया कि 11 टन सरिया से लदे ट्रक को बरामद कर दो लुटेरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक एक लुटेरा अर्जुन कुमार नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा निवासी कपिल पासवान का पुत्र है, जबकि दूसरा राजन गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा गांव के वकील सिंह का पुत्र है.
गत शुक्रवार की रात में पटना बिहटा से एक ट्रक 11 टन सरिया लाद कर मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के लिए चला था. ट्रक जैसे ही लालगंज रोड स्थित श्रीरामपुर चौक के निकट पहुंचा कि एक अन्य ट्रक से अपराधियों ने आगे से एकाएक खड़ी कर ट्रक हथियार के बल पर अगवा कर लिया. पिस्तौल के बल पर ड्राइवर राजेश एवं खलासी लक्ष्मण को कब्जे में कर जबरन ट्रक से उतार लिया और अपराधी ट्रक लेकर भाग गये. चालक एवं खलासी को सराय रेलवे गुमटी पर लाकर छोड़ दिया.
इस दौरान अपराधियों ने मोबाइल और रास्ते खर्च के लिए मिले एक हजार पांच सौ रुपये भी छीन लिए. संयोगवश ट्रक में जीपीआरएस सिस्टम लगा था. ट्रक जैसे ही ट्रैक से मालिक बिहटा निवासी गौतम कुमार ने चालक खलासी से संपर्क करना चाहा. संपर्क नहीं होने पर गौतम ने लोकेशन के आधार पर लालगंज पुलिस को सूचना दी. उसके बाद ट्रक बिदुपुर के पानापुर एवं माइल का लोकेशन दिखाया. इसपर फौरन बिदुपुर पुलिस से संपर्क कर ट्रक को सैदपुर गणेश से बरामद कर लिया. इस दौरान दो लुटेरे को भी गिरफ्तार किया गया.